न्यूजीलैंड की कई स्कॉलरशिप स्कीम अपने यहां भारतीय स्टूडेंट्स को पीएचडी करने का मौका उपलब्ध करा रही हैं। ऐसे स्टूडेंट्स, जिन्होंने स्वॉयल साइंस और डेयरी टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है, उन्हें न्यूजीलैंड में पढने का मौका मिल सकता है। यहां उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
स्वॉयल और डेयरी टेक्नोलॉजी
मिट्टी किस प्रकार बनती है, उनका वर्गीकरण कैसे किया जा सकता है, इसका अध्ययन स्वॉयल साइंस के अंतर्गत किया जाता है। इसके अलावा, मिट्टी के फिजीकल, केमिकल और बायोलोजिकल गुणों के बारे में भी जाना जाता है।
दूध की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, स्टोरेज और उसका ट्रांसपोर्ट कैसे किया जाता है, इसका अध्ययन डेयरी टेक्नोलॉजी के अंतर्गत किया जाता है।
योग्यता भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
मास्टर डिग्री में 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
टीचिंग/ रिसर्च/ प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
आवेदन करने की तिथि तक एप्लीकेंट को एमए पास किए हुए पांच वर्ष से अधिक समय न हुआ हो।
आवेदन प्रक्रिया
टाइप किए हुए एप्लीकेशन के साथ कई जरूरी कागजात की फोटोस्टेट कॉपी सबमिट करना भी जरूरी है।
कोर्स से संबंधित स्कॉलरशिप स्कीम
मास्टर डिग्री की मार्क्सशीट
अन्य कोर्सेज के मार्क्सशीट
डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
यदि किसी यूनिवर्सिटी ने मार्क्सशीट नहीं दिया है, तो ग्रेड सर्टिफि केट भी दिया जा सकता है।
ऐसे कैंडिडेट्स, जो भारत में पीएचडी/एमफिल कर रहे हैं, तो इसका एक्सपीरिएंस भी काउंट किया जाएगा।
अपना फोटोग्राफ
अपने देश तथा जिस देश के स्कॉलरशिप स्कीम का आप फायदा उठाने जा रहे हैं, उसके बारे में पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए।
सभी साक्ष्य इंग्लिश में ही टाइप होना चाहिए।
यदि आप न्यूजीलैंड से संबंधित स्कॉलरशिप की जानकारी चाहते हैं, तो संपर्क करें-
सेक्शन ऑफिसर, ईएस-4 सेक्शन (स्कॉलरशिप), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन,
एक्सटरनल स्कॉलरशिप डिवीजन, ए1/डब्लू3 कर्जन रोड बैरक्स, केजी मार्ग, नई दिल्ली-110001
सुविधा
न्यूजीलैंड आने-जाने के लिए इकोनॉमी क्लास वाले एयर टिकट की सुविधा मिलेगी।
किताबों, स्टडी मैटीरियल, ट्यूशन फी, रहने का खर्च, मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी।
न्यूजीलैंड में कई स्कॉलरशिप स्कीम के तहत भारतीय छात्रों को फरवरी-मार्च महीने में स्वॉयल साइंस और डेयरी टेक्नोलॉजी में पीएचडी करने का मौका दिया जाता है। जरूरत है, तो सिर्फ उन स्कीम्स पर नजर रखने की। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं :
www.studyabroadfunding.org/newzeland
स्मिता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation