बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (यांत्रिक/असैनिक/विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा (वि. सं. 01/2011, 02/2011, 03/2011 व 04/2011) के अंतिम परिणाम घोषित किये. आयोग ने सहायक अभियंता (यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा (वि. सं. 01/2011) के अंगर्गत साक्षात्कार के लिए चयनित 94 उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा 04, 05 सितंबर 2013 को आयोजित की थी. जिनके आधार पर कुल 90 उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किये गये.
इसी प्रकार प्रकार सहायक अभियंता (असैनिक) प्रतियोगिता परीक्षा (वि. सं. 02/2011) के अंतर्गत आयोजित साक्षात्कार के आधार पर कुल 833 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित किये गये.
सहायक अभियंता (असैनिक) प्रतियोगिता परीक्षा (वि. सं. 03/2011) के अंतर्गत आयोजित साक्षात्कार के आधार पर कुल 7 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित किये गये.
जबकि सहायक अभियंता (विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा (वि. सं. 04/2011) के अंतर्गत आयोजित साक्षात्कार के आधार पर कुल 28 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित किये गये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation