सामान्य जागरूकता का खंड बैंक भर्ती परीक्षा का अभिन्न और महत्वपूर्ण खंड है. इसके अलावा, यह सबसे अधिक अंक लाने वाले खंडों में से भी एक है. इसकी तैयारी के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की ताजी घटनाओं के साथ बैंकिंग उद्योग के हलचलों पर नजर रखनी चाहिए.
बैंक परीक्षाओं की सामान्य जागरूकता खंड की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए जागरणजोश डॉट कॉम छात्रों के लिए सामान्य जागरूकता का पठन सामग्री ले कर आया है. प्रासंगिक घटनाओं की जानकारी इंडिया वॉच नाम के टैब के अंदर मासिक आधार पर दिया गया है. हम यहां मार्च में हुई घटनाओं को दे रहे हैं.
उम्मीदवार इस बात पर गौर करें कि प्वाइंट के रूप में दिए जा रहे करंट अफेयर्स न सिर्फ बैंकिंग परीक्षाओं बल्कि एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बहुत उपयोगी है.
इंडिया वॉच (बैंकिंग सामान्य जागरूकता– मार्च 2014)
• बैंक ऑफ इंडिया ने इंस्टेंट मनी ट्रांस्फर स्कीम की शुरुआत की.
• हिंदी के प्रख्यात लेखक, गोविंद मिश्रा को साल 2013 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया.
• सेबी ने वित्त वर्ष 2014–15 के लिए एफएटीसीए अनुपालन मानदंड (कंप्लायंस नॉर्म्स) जारी की.
• हिंदी सिनेमा की भूतपूर्व अभिनेत्री नंदा का मुंबई में निधन हो गया.
• भारत ने तीसरी दक्षिण एशियाई हैंडबॉल प्रतियोगिता जीती.
• विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश का प्रमाणपत्र दिया.
• पश्चिम जोन ने साल 2014 का क्रिकेट का देवधर ट्रॉफी जीता.
• आरबीआई ने बेसल-III मानदंडों के पूर्ण कार्यान्वयन के समय को बढ़ाकर 2019 कर दिया.
• भारतीय मूल के छात्र गोपाल राव ने यूके ट्विटर पुरस्कार जीता.
• सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन को बर्खास्त करने का आदेश दिया.
• हिना सिद्धू ने महिलाओँ की आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मी.एयर पिस्टल वुमेन फाइनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता.
• जुबिन मेहता को टाइम्स नाउ एनआरआई अवॉर्ड्स 2014 में स्पेशल जूरी पुरस्कार दिया गया.
• बीएचईएल ने उत्तराखंड में 125 करोड़ रुपये के जल– विद्युत अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.
• एनसीडीईएक्स ने बाजरा फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट का शुभारंभ किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation