बारहवीं के कॉमर्स स्ट्रीम में एकाउंटेंसी सब्जेक्ट का विशेष क्रेज है। एकाउंट के इस खेल में आंकडों और एंट्रीज का एक अलग ही महत्व है। यदि यह क्लियर हो जाए और एवरेज को 48 ईजी को 20 और डिफिकल्ट क्वैश्चन को 20 मिनट में सॉल्व करने की स्ट्रेटेजी समझ में आ जाए तो बोर्ड एग्जाम में शत-प्रतिशत अंक आसानी से लाए जा सकते हैं। क्वैश्चन नंबर 10, 11वां और 25 वां डिफिकल्ट होगा, इसलिए 10वें को 6मिनट, 11वें को 8 मिनट और 25 क्वैश्चन को निर्धारित 12 मिनट में जरूर सॉल्व कर लें। शेष क्वैश्चन एवरेज और ईजी पूछे जाएंगे। सम्पूर्ण प्रश्नपत्र 80 मार्क्स का होगा और कुछ 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
व्हाई एकाउंटेंसी इज इम्पॉर्टेट
बारहवीं के कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स यदि स्ट्रेटेजी बनाकर तैयारी करें और सिलेबस के मुख्य प्वाइंट पर फोकस करें तो अच्छे मार्क्स ला सकते हैं। एकाउंटेंसी का प्रश्नपत्र दो भागों में डिवाइड होगा। पहला भाग पार्टनरशिप एंड कम्पनी एकाउंट्स और दूसरा फाइनेंशियल स्टेटमेंट एनालिसेस से संबंधित होगा।
ए- पार्टनरशिप एंड कम्पनी एकाउंटस
पार्टनरशिप एंड कम्पनी एकाउंटस में टोटल 18 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 60 मार्क्स के होंगे। पार्टनरशिप एंड फंडामेंटल से कुल तीन प्रश्न पूछे जाएंगे और 10 मार्क्स के होंगे। पार्टनरशिप से रिलेटेड क्वैश्चन में एडमिशन, डेथ और डिसल्यूशन पर विशेष ध्यान देंगे तो बेस्ट करेंगे। कम्पनी एकाउंट में शेयर के चेप्टर में फोरफीचर ऑफ शेयर, प्रीमियम और डिस्काउंट के प्रश्न पर विशेष ध्यान दें। स्टूडेंट्स डिबेंचर के चेप्टर से डिबेंचर इश्यू की जनरल इंट्री, डिबेंचर शेयर में कनवर्जन के प्रश्न सॉल्व जरूर करें जहां भी कंफ्यूजन हो बचे शेष समय में शिक्षक और सीनियर्स की हेल्प लेने में कतई संकोच न करें। एक बात ध्यान रखें कि जनरल इंट्री पूरे सही फार्मेट में दें और लेजर एकाउंट का सही फार्मेट हर जगह बनाने से परीक्षक पर पॉजीटिव प्रभाव पडता है। वैल्यू वेस्ड क्वैश्चन प्रश्न पार्टनरशिप, शेयर्स से अभ्यास कर सकते हैं।
बी- फाइनेंशियल स्टेटमेंट एनालिसेस
इस पोर्सन में एनालिसेस ऑफ फाइनेंशियल स्टेटमेंट से चार क्वैश्चन पूछे जाते हैं जो 12 मार्क्स के होते हैं। एक प्रश्न 3 मार्क्स, दो प्रश्न 4 मार्क्स और एक प्रश्न एक मार्क्स का होता है। कैश फ्लो स्टेटमेंट से एक प्रश्न 6 मार्क्स का और दो प्रश्न एक-एक मार्क्स के पूछे जाते हैं। इस प्रकार सम्पूर्ण भाग 20 मार्क्स का होता है। स्टूडेंट कैश फ्लो स्टेटमेंट में प्रोविजन फॉर टैक्स तथा डिप्रेसिएशन वाले एडजस्टमेंट के प्रश्न जरूर ध्यान से पढें।
बिजनेस स्टडीज है महत्वपूर्ण
सीबीएसई बोर्ड में 12 वीं के स्टूडेंट इस बार न्यू फॉर्मेट में बिजनेस स्टडीज के पेपर का अवलोकन करेंगे। इस बार 90 मार्क्स की थ्योरी और 10 मार्क्स का प्रोजेक्ट वर्क करेंगे। 30 प्रश्न 90 नंबर के होंगे। एक मार्क्स के 12 क्वैश्चन, तीन के छह, चार के चार , पांच के चार और छह मार्क्स के चार क्वैश्चन होंगे। समय सीमा को ध्यान में रखते हुए प्रश्न सॉल्व करेंगे तो आसानी से अच्छे मार्क्स ला सकते हैं। पार्ट-ए प्रिंसीपल्स एंड फं क्शन ऑफ मैनेजमेंट से 50 नंबर और पार्ट-बी बिजनेस फाइनेंस एंड मार्केटिंग से 40 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। पार्ट ए में नेचर एंड सिग्नीफिकेशन ऑफ मैनेजमेंट, बिजनेस इन्वॉयरनमेंट, प्लानिंग, डाइरेक्टिंग और कंट्रोलिंग पर फ ोकस करें। पार्ट बी में फाइनेंशियल मैनजेमेंट, फ ाइनेंशियल मार्केट और मार्केटिंग मैनेजमेंट के माइनर प्वाइंट्स खंगालें।
बेस्ट के लिए क्या करें
फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, प्लानिंग, आर्गेनिज्म, डायरेक्टिंग तथा फाइनेंशियल मार्केट के चेप्टर पर विशेष ध्यान दें। जहां भी समझ में न आए, टीचर की हेल्प लें। पिछले वर्षो में बोर्ड एग्जाम में आए प्रश्नों को घर पर ही सॉल्व करने के बाद स्वयं उसे जांचे, जहां कंफ्यूजन हो टीचर्स से दूर करें। प्रतिदिन ऐसा करें और इस सब्जेक्ट पर कम से कम दो घंटे का समय जरूर दें।
महत्वपूर्ण टिप्स
- ऑन्सर हमेशा पाट्सर् में दें।
- हेडिंग डालकर उत्तर दें और हेडिंग को थोडा एक्सप्लेन करें। ध्यान रखें हेडिंग का 1/2 तथा शार्ट एक्सप्लेन के 1/2 मार्क्स होते हैं।
- जितने मार्क्स का प्रश्न है उतनी ही हेडिंग शार्ट एक्सप्लेनेशन के साथ दें।
- हेडिंग का ध्यान देने के साथ परिभाषा जरूर याद रखें, जहां जरूरी हो लिखना न भूलें।
- सम्पूर्ण 30 प्रश्न जरूर अटैम्प्ट करें। मार्क्स के अनुसार प्रश्न का उत्तर शब्द सीमा का ध्यान में रखकर दें।
सॉल्व करें डेली एक प्रश्न |
---|
बोर्ड एग्जाम के लिए बचे शेष समय में स्टूडेंट पिछले पांच वर्षो के प्रश्नों को निरंतर हल करें। प्रैक्टिस डेली करे तथा एक बडे प्रश्न को 12से 15 मिनट में जरूर हल करने की कोशिश करें। इस वक्त हर चेप्टर से एक प्रश्न डेली सॉल्व करना हितकर है। प्रश्न का उत्तर पूरा लिखें अधूरा छोडना हानिकारक हो सकता है। वैल्यू वेस्ड प्रश्न आप तभी सॉल्व कर पाएंगे जब पार्टनरशिप, फंडामेंटल और शेयर पर कमांड होगा और इसमें ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करेंगे। |
अनिल तिवारी,
वरिष्ठ प्रवक्ता-कामर्स,
केन्द्रीय विद्यालय अर्मापुर, कानपुर।
डॉ. योगेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation