भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आईआईएफएसआर ने सीनियर रिसर्च फैलो और यंग प्रोफेसनल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 11 मई 2016 से 13 मई 2016 के बीच इन पदों पर भर्ती हेतु आयोजित साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आईआईएफएसआर भर्ती के तहत कुल 09 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें सीनियर रिसर्च फैलो के 07 पद एवं यंग प्रोफेसनल के 02 पद शामिल हैं.
पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार हैं- सीनियर रिसर्च फेलो (मृदा गुणवत्ता मूल्यांकन और भारत के प्रमुख मिट्टी एवं उत्पादन क्षेत्रों के लिए सूचकांकों का विकास) के पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता- मृदा विज्ञान/कृषि विज्ञान में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर एवं नेट पास हो. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
पदों का आवंटन इस प्रकार किया गया है- सीनियर रिसर्च फेलो (मृदा गुणवत्ता मूल्यांकन और भारत के प्रमुख मिट्टी एवं उत्पादन क्षेत्रों के लिए सूचकांकों का विकास) के 01 पद, सीनियर रिसर्च फैलो (एकीकृत कृषि प्रणाली के 01 पद, सीनियर रिसर्च फेलो (एनपीओएफ) के 02 पद, रिसर्च फेलो (एकीकृत कृषि प्रणाली- एआईसीआरपी) के 01 पद, सीनियर रिसर्च फेलो (विभिन्न कृषि पारिस्थितिक तंत्र के तहत पोषण के सुधार और कृषक महिलाओं की आजीविका के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली) के 01 पद, सीनियर रिसर्च फैलो (मशीनरी के पैकेज का विकास) के 01 पद एवं वाईपी I और II(कृषि व्यवस्था में जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूल क्षमता बढ़ाने के लिए कुशल भूजल प्रबंधन) के 02 पद है.
आयु सीमा इस प्रकार निर्धारित की गयी है- आरए के लिए पुरुषों के लिए 40 साल और महिलाओं के लिए 45 साल अधिकतम आयु सीमा, एसआरएफ हेतु पुरुषों के लिए 35 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष, वाईपी के लिए न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गयी है.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 11 मई 2016 से 13 मई 2016 के बीच इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, मोदीपुरम, मेरठ , 250 110 (उत्तर प्रदेश) में आयोजित साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation