भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी दिल्ली), औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास इकाई ने रिसर्च एसोसिएट/परियोजना एसोसिएट , सीनियर रिसर्च फेलो/जूनियर रिसर्च फेलो, वरिष्ठ परियोजना सहायक(टेक)/परियोजना सहायक (टेक), वरिष्ठ परियोजना सहायक(प्रशासन)/परियोजना सहायक (प्रशासन) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 मई 2016 को अपराहन 3:30 बजे आयोजित होने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या आईआईटीडी/आईआरडी/067/2016 है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली भर्ती के तहत कुल 06 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें रिसर्च एसोसिएट/परियोजना एसोसिएट के 2 पद, सीनियर रिसर्च फेलो/जूनियर रिसर्च फैलो के 2 पद, वरिष्ठ परियोजना सहायक(टेक)/परियोजना सहायक के 1 पद, वरिष्ठ परियोजना सहायक (प्रशासन)/परियोजना सहायक के 1 पद शामिल हैं. इन पदों हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
इन पदों हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित 23 मई 2016 को प्रातः 10 बजे कमरा नंबर 101 द्वितीय-ए, भारती भवन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, हौज खास, नई दिल्ली 110016 में लिखित जाँच के लिए तथा साक्षात्कार के लिए 3:30 बजे एंबेडेड लैब, कमरा नंबर-307, ब्लॉक-द्वितीय, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की दूसरी मंजिल, आईआईटी दिल्ली में शामिल हो सकते हैं.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation