भारतीय सेना ने 85 पंडित और अन्य पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 31 दिसंबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि : 01 दिसंबर 2015
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2015
पदों का विवरण:
पद का नाम :
• पंडित –74 पद
• ग्रंथी –04 पद
• पादरी –02 पद
• पंडित (गोरखा) गोरखा रेजिमेंट के लिए –01 पद
• मौलवी (शिया) लद्दाख स्काउट्स के लिए –01 पद
• बौद्ध भिक्षु (महायान) –03 पद
पात्रता-मानदंड:
शैक्षिक योग्यता :
जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) के पद पर नियुक्त के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री है. इसके अतिरिक्त उनके पास अपने धार्मिक संप्रदाय के अनुसार निम्नलिखित योग्यता भी अवश्य होनी चाहिए.
• पंडित –संस्कृत में मध्यमा या हिंदी में भूषण या संबंधित क्षेत्रीय भाषा में समकक्ष पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हिंदू उम्मीदवार या जिन्होंनेबीए संस्कृत/हिंदी एक वैकल्पिक (मुख्य) विषय के साथ उत्तीर्ण की हो पर संस्कृत में मध्यमा या हिंदी में भूषण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण न किया हो.
• ग्रंथी –पंजाबी में विद्वान या या संबंधित क्षेत्रीय भाषा में समकक्ष पाठ्यक्रम उत्तीर्ण सिख उम्मीदवार या जिन्होंनेबीएपंजाबी एक वैकल्पिक (मुख्य) विषय के साथ उत्तीर्ण की हो पर पंजाबी में विद्वानपाठ्यक्रम उत्तीर्ण न किया हो.
• पादरी –ईसाई उम्मीदवार जिन्होंने उपयुक्त गिरजा-प्राधिकरण से पुरोहिताई प्राप्त की हो और अभी भी स्थानीय बिशप की अनुमोदित सूची में हों.
अन्य पदों हेतु शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
आयु-सीमा : 27 से 34 वर्ष
रीमस्टरेशन पर सेवारत योद्धाओं के लिए आयु-सीमा : 25से34वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 31 दिसंबर 2015 तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation