मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, पटना ने नीचे दिए गए निम्नलिखित पदों को भरने के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सितम्बर / अक्टूबर 2013 के दौरान आईबीपीएस द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए ऑनलाइन सीडब्लयूई में योग्य घोषित उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च 2014 से 11 अप्रैल 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• ऑनलाइन आवेदन खुलने की तिथि: 27 मार्च 2014.
• ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल 2014.
पदों का विवरण
अधिकारी स्केल - III: 01 पद
अधिकारी स्केल - II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी): 14 पद
अधिकारी स्केल - I: 108 पद
अधिकारी सहायक (बहुउद्देशीय): 158 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
सितम्बर / अक्टूबर 2013 के दौरान आईबीपीएस द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए ऑनलाइन सीडब्लयूई में योग्य घोषित अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 17 अंक और जनरल / ओबीसी आदि के लिए 19 अंक. (तर्कशक्ति, क्षमता / योग्यता टेस्ट, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी / हिंदी भाषा / कम्प्यूटर ज्ञान).
उम्मीदवारों को आरआरबी के राज्य की आधिकारिक भाषा का ज्ञान होना चाहिए और "स्थानीय भाषा" की परीक्षा पास होनी चाहिए यानी मैट्रिक / दसवीं स्तर पर हिंदी विषय.
वेतनमान / वेतन
स्केल – III के लिए - 5700-800/5-29700-900/2-31500 रुपये
स्केल – II के लिए - 19400-700/1-20100-800/10-28100 रुपये
स्केल – I के लिए - 14500-600/7-18700-700/2-20100-800/7-25700
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए - 7200-400/3-8400-500/3-9900-600/4-12300-700/7-17200-1300/1- 18500-800/1-19300 (20 साल) रुपये.
परिवीक्षा अवधि
चुने गए उम्मीदवारों को अधिकारी पद पर दो साल की परिवीक्षा पर रखा जाएगा और और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए परिवीक्षा एक वर्ष की है.
आवेदन शुल्क
अधिकारी और सहायक (बहुउद्देशीय) पदों के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / पूर्व एसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 20 / - रुपये और सभी दूसरों के लिए 100 / - रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट में उपलब्ध सीबीएस के माध्यम से बैंक की किसी भी शाखा में किया जा सकता है.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल 2014 तक बैंक की वेबसाइट www.mbgbpatna.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सितम्बर / अक्टूबर 2013 के दौरान आईबीपीएस द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए ऑनलाइन सीडब्लयूई और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों की मेरिट सूची द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए ऑनलाइन सीडब्लयूई और व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके द्वारा प्राप्त कुल मानक स्कोर के आधार पर अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / यू.आर. श्रेणी के अंतर्गत अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation