मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एण्ड जस्टिस ने 10 डिप्टी लेजिसलेटिव काउंसेल (रीजनल लैंग्वेजेस) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
सं. ए-12025 (i)/10/2016-एडमिन.I (एलडी)
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर (30 नवंबर 2016)
पदों का विवरण:
पद का नाम: डिप्टी लेजिसलेटिव काउंसेल (रीजनल लैंग्वेजेस)
पदों की संख्या : 10 पद
भाषाओं के नाम
- कन्नड
- कोंकनी
- मलयालम
- मणिपुरी
- नेपाली
- उड़िया
- संथाली
- पंजाबी
- असमी
- उर्दू
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
उम्मीदवार के पास लॉ में मास्टर डिग्री होनी चाहिए और न्यूनतम 08 वर्ष तक स्टेट ज्यूडिशियल सर्विस का सदस्य रहा हो या राज्य सरकार के विधि विभाग में न्यूनतम 08 वर्ष तक कार्य किया हो.
आयु सीमा: अधिकतम 56 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर अपना आवेदन इस पते पर भेजें – डिप्टी सेक्रेट्री भारत सरकार, लेजिसलेटिव डिपार्टमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एण्ड जस्टिस, शास्त्री भवन, नई दिल्ली – 110001.
महत्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | |
अधिकारिक वेबसाइट | |
यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation