उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने न्यायिक सेवा परीक्षा सिविल जज (जू.डी.) पद 2015 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. पद के लिए लिखित परीक्षा 04 जुलाई 2015 से 08 जुलाई 2015 के बीच उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गयी.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 43 उम्मीदवारों का प्राविधिक रूप से चयन किया गया है. उम्मीदवारों के चयन के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार माह अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में कराया जाना प्रस्तावित है. जिसकी सूचना उम्मीदवारों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अलग से वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करेगा. उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन भी किया जाना तय है.
अधिसूचना संख्या: 118/ 47/ गोपन/ पीसीएस (जे) – 14/ 2014-15
उम्मीदवारों के प्राप्तांक चयन परिणाम, कट आफ अंक एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों की जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.
साक्षात्कार हेतु सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation