उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलोपैथिक चिकित्साधिकारी समूह-ख के 2099 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है. एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के पद पर चयन हेतु आयोग द्वारा 11, 12, 16, 17, 19, 22, 23, 24, 26, 29, 30 एवं 31 अगस्त 2016 तथा 01, 02, 05, 06, 07, 08, 09, 14, 15 व 16 सितम्बर 2016 को साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा.
उम्मीदवार जिन्होंने इस पद हेतु आवेदन किया है वे नीचे दिए लिंक या आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर और नाम के आधार पर साक्षात्कार की तिथि एवं समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीदवार को निर्धारित साक्षात्कार तिथि को साक्षात्कार पत्र, आवेदन पत्र, देशना पत्रक, प्रमाणीकरण प्रपत्र, विभिन्न परीक्षाओं के प्राप्तांक प्रपत्र उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर/प्रिंट कर उन्हें पूर्ण रूप से भरकर तथा शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सभी दस्तावेजों, फोटोग्राफ की राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित दो दो प्रतियों एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ आयोग कार्यालय यमुना भवन पहुंचना है.
उपर्युक्त उल्लिखित दस्तावेजों के अतिरिक्त साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्न प्रमाण पत्र लाना है:
(क)उत्तर प्रदेश मेडिकल कौंसिल से एम.बी.बी.एस का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र.
(ख)विज्ञापित अंकित तिथि तक इंटर्नशिप पूर्ण करने सम्बन्धी प्रमाण पत्र.
(ग)उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थी को पिता पक्ष का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
(घ)आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आरक्षण के दावे से सम्बन्धित प्रमाण पत्र.
नीचे दिए लिंक से अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन और जन्म तिथि का प्रयोग कर साक्षात्कार में शामिल होने हेतु आवश्यक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation