उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2016 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जूनियर असिस्टेंट (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को आयोजित होने वाली है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
उल्लेखनीय है की विज्ञापन संख्या 04(परीक्षा) / 2016 के अंतर्गत कुल 5274 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया जिसके लिए आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन 04-03-2016 तक जमा कराया था.
अधिसूचना विवरण: विज्ञप्ति संख्या: 04(परीक्षा) / 2016
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा जो की आयोग द्वारा आयोजित किया जायेगा.
परीक्षा विवरण: परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगा
प्रथम चरण: लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी तथा या 40 अंकों की होगी.
भाग-1: हिंदी ज्ञान और लेखन योग्यता-40 प्रश्न- 20 अंक होंगे.
भाग-2 सामान्य बुधि परिक्षण 20 प्रश्न-10 अंक होंगे.
भाग-3 सामान्य जानकार 20 प्रश्न-तथा 10 अंक होंगे.
इस प्रकार से उक्त टेस्ट के लिए प्रश्नों की कुल संख्या 80 होगी तथा कुल अंक 40 होंगे.
उक्त परीक्षा के लिए कुल अवधि एक घंटे की होगी.
द्वितीय चरण: इसके अंतर्गत टंकण परीक्षा कंप्यूटर/लपटों पर होगा.यहां या ध्यान रखना होगा की आयोग केवल उन्ही आवेदकों पर विचार करेगा जो टंकण के लिए न्यूनतम गति प्राप्त करेगा.
उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
यूपीएसएसएससी भर्ती 2016: 5274 जूनियर असिस्टेंट पद, विस्तृत जानकारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation