संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के 257 पद घोषित किए हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 23 जून 2016 तक आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं.
आयोग ने स्वयं द्वारा जारी विज्ञापन में निर्धारित न्यूनतम योग्यता पूरी करने वाले आवेदकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं.
यूपीएससीके प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारीपदों का विवरण
हालाँकि आयोग ने स्नातकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं, लेकिन विधि में स्नातक डिग्री/विधि में समेकित पाँच (05) वर्षीय डिग्री/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर डिग्री/मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा/कंपनी सेक्रेटरी/चार्टर्ड अकाउंटेंट/कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट और किसी सरकारी या सूचीबद्ध निजी संस्था में प्रशासन/लेखा/विधिक मामलों कादो वर्ष का अनुभव वांछनीय है.
यूपीएससी के प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के पदों की चयन-प्रक्रिया
पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार हेतु शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए एक कागज-कलम आधारित भर्ती-परीक्षा.
यूपीएससी के प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के पदोंके लिए भर्ती-परीक्षा की योजना और सिलेबस
परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और उसका माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होंगे. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की और बहुविकल्पी उत्तरों वाली होगी. सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे. गलत उत्तर के लिए दंड निर्धारित होगा. हर गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों के एक-तिहाई अंश की कटौती की जाएगी. जिस प्रश्न के लिए कोई उत्तर नहीं चिह्नित नहीं किया जाएगा, उसके लिए कोई कटौती नहीं की जाएगी.
प्रश्न सामान्य अंग्रेजी(अभ्यर्थी की अंग्रेजी भाषा की समझ और उसमें कार्य करने की योग्यता परखने के लिए,जैसे कि शब्दों का प्रयोग), भारतीय स्वतंत्रता-आंदोलन, वर्तमान घटनाएँ और विकासात्मक मुद्दे, भारतीय राजतंत्र और अर्थव्यवस्था, सामान्य लेखा-सिद्धांत, औद्योगिक संबंध और श्रम क़ानून, सामान्य विज्ञान और कंप्यूटर-एप्लीकेशंस का ज्ञान, सामान्य मानसिक योग्यता और मात्रात्मक अभिवृत्ति तथा भारत में सामाजिक सुरक्षासे संबंधित टॉपिक्स से पूछे जाएँगे.
पदों के लिए चुने जाने वाले अभ्यर्थी 02 वर्ष की परिवीक्षा-अवधि पर रहेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation