संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय में स्टोरऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर-आधारित भर्ती परीक्षा (सीबीआरटी) का कार्यक्रम घोषित कर दिया.
सीबीआरटी उल्लिखित स्थानों पर 19 अक्तूबर 2016, 20 अक्तूबर 2016 और 21 अक्तूबर 2016 को आयोजित होगी.
अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची निम्नलिखित लिंक में प्रदर्शित की गई है.
स्टोरऑफिसर के पदों के लिए यूपीएससीसीबीआरटी कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना से जानकारी :
महोदय/महोदय, उपर्युक्त पद के लिए आपके आवेदन-पत्र के संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि आपको साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. तदनुसार आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार यूपीएससी कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली– 110 069 में प्रात: 09.00 बजे (पूर्वाह्न सत्र के लिए उपस्थित होने का समय) और दोपहर 12.00 बजे (अपराह्न सत्र के लिए उपस्थित होने का समय) साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों.
2. आपसे अनुरोध है कि आप साक्षात्कार के लिए आते समय आयोग की वेबसाइट (http//www.upsc.gov.in) में भर्ती/साक्षात्कार/दस्तावेजों की सूची (अनुलग्नक I) के अंतर्गत दिए गए विस्तृत विवरण के अनुसार अपनी शैक्षिक योग्यता, अनुभव, आयु-प्रमाणपत्र, जाति/पीएच प्रमाणपत्र, समकक्षता प्रमाणपत्र आदि के संबंध में सभी मूल दस्तावेज (उनकी सत्यापित प्रतियों सहित) लेकर आएँ.
3. आपसे किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अधिप्रमाणित सत्यापन-प्रपत्र और फोटोग्राफ प्रस्तुत करने और टीए बिल भरने (अगर शहर से बाहर के अभ्यर्थी हों तो) का भी अनुरोध है. इस संबंध में कृपया आयोग की वेबसाइट में भर्ती/साक्षात्कार/प्रक्रिया एवं शर्तें (अनुलग्नक II) के अंतर्गत सूचित की गई प्रक्रिया और शर्तें पढ़ लें और ध्यानपूर्वक उनका अनुपालन करें.
टिप्पणी-I : साक्षात्कार के लिए सशर्त बुलाए गए अभ्यर्थी अपूर्ण दस्तावेजों के मूल दस्तावेज (जिनके लिए उन्हें सशर्त बुलाया गया है) साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. यदि वे अपेक्षित दस्तावेज साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करने में असफल रहे, तो उनका साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा और उनकी अभ्यर्थिता निरस्त कर दी जाएगी.
टिप्पणी-II : साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation