संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर(ग्रेड-1) के 12 पदों पर नियुक्ति के लिए भारतीय भू सर्वेक्षण विभाग (जीएसआई), खनन मंत्रालय द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इस परीक्षा का आयोजन 29 जून 2014 (रविवार) को अपराह्वन 2.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक होना है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपराह्व 12.0 तक पहुँचना होगा.
परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
परीक्षा कार्यक्रम का विवरण
• संघ लोक सेवा आयोग की विज्ञापन संख्या: 11/2013
• विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि: 10 अगस्त 2013
• पद संख्या: 13081120610
• आइटम संख्या: 20
• आनलाइन आवेदन पत्र बंद होने की अंतिम तिथि थी: 29 अगस्त 2013
परीक्षा का पाठ्यक्रम
• ड्रिलिंग (ड्रिलिंग टेक्नालाजी, ड्रिलिंग आपरेशंस, वेल इंजीनियरिंग)
• उपकरण रखऱखाव ( ड्रिल रिग्स, पम्पस, इंजंस, वाहन, जेनसेट्स)
• खनन इंजीनियरिंग (माइनिंग मशीनरी और सेफ्टी)
• इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट
• प्रोडक्शन मैथेड और मशीन
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation