संघ लोकसेवा आयोग ने आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस सहित प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के अंक पहली बार सार्वजनिक किए हैं. इन परीक्षाओं को संचालित करने वाले यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा-2012 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के अंक अपनी वेबसाइट पर डाल दिए हैं. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2012 में उत्तीर्ण नहीं करने वाले उम्मीदवार तथा तीन चरणों वाली परीक्षा प्रारंभिक, मुख्य एवं निजी साक्षात्कार उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के अंक वेबसाइट www.upsc.gov.in एवं jagranjosh.com पर उपलब्ध हैं.
इसमें 1004 योग्य उम्मीदवारों की सूची है. अग्रणी उम्मीदवार ने परीक्षा में करीब 53 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. एच वी कुमार ने 2012 की सिविल सेवा परीक्षा में 2250 में से 1193 अंक करीब 53 प्रतिशत हासिल किये. परिणाम पिछले माह घोषित किये गये. 2011 की परीक्षा में कुमार का चयन भारतीय राजस्व सेवा सीमाशुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद में परिवीक्षाधीन अधिकारी के लिए हुआ था. इसमें कहा गया कि दूसरा स्थान पाने वाले वी श्रीराम को 51 प्रतिशत कुल 2250 में से 1149 अंक मिले जबकि तीसरे स्थान पर आयी स्तुति चरन के 51 प्रतिशत कुल 2250 में से 1148 अंक आये. आशीष गुप्ता को दसवां स्थान मिला जिनके 48.62 प्रतिशत कुल 2250 में से 1094 अंक आये.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अंकों को सार्वजनिक करने का उपाय प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लक्ष्य के साथ किया गया है. यूपीएससी से तालमेल करने के लिए यह विभाग नोडल एजेंसी का काम करता है.
इससे पूर्व प्रत्याशियों को अंकों के बारे में व्यक्तिगत रूप से या अन्य माध्यमों से सूचित किया जाता था. अधिकारी ने कहा कि आयोग अब से सिविल सेवा परीक्षाओं के अंक आनलाइन करना जारी रखेगा.
यूपीएससी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा-2012 के सभी अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक किए
संघ लोकसेवा आयोग ने आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस सहित प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के अंक पहली बार सार्वजनिक किए हैं. छात्रों के अंक वेबसाइट www.upsc.gov.in, एवं jagranjosh.com पर उपलब्ध हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation