संघ लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा– II 2012 के अंतिम परिणाम 2 अगस्त 2013 को घोषित कर दिये. यूपीएससी ने कुल 372 उम्मीदवारों की अनुशंसा 98वें अल्पकालिक सेवा (पुरुष वर्ग) कमीशन पाठयक्रम के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई और 12वें अल्पकालिक सेवा कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) पाठयक्रम के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई की गयी. इन पाठ्यक्रमों को अक्टूबर 2013 से किया जाना है.
यूपीएससी ने सीडीएस – II परीक्षा 2012 के अंतिम परिणाम उम्मीद्वारों के सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा – II 2012 की लिखित परीक्षा एवं रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कारों में प्रदर्शन के आधार पर घोषित किये हैं.
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा– II 2012 के अंतिम परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation