संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परिणाम भारतीय वन सेवा परीक्षा 2015 के लिए परिणाम घोषित किया है. उक्त पदों के लिए कुल 110 उम्मीदवारों की भर्ती हेतु आयोग द्वारा सिफारिश की गई है.
उम्मीदवारों का चयन नवंबर-दिसंबर 2015 में आयोजित लिखित परीक्षा और जनवरी-फरवरी 2016 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
जिन उम्मीदवारों ने जो उक्त लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम जानने के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते है.
यूपीएससी ने परिसर में अभ्यर्थियों के मदद के लिए एक "सुविधा काउंटर" परीक्षा भवन के पास बनाया है जिसके सहारे उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नंबर 23385271/23381125/23098543 से कार्य दिवसों के दौरान अपनी परीक्षा / भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी / स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं. परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध हो जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation