संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा ( I) 2014 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2014 को किया गया था.
संयुक्त संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 09 फरवरी,2014 को आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा(I)-2014 में जिन 9122 अभ्यर्थियों ने परिणाम के आधार पर भारतीय सैनिक अकादमी, देहरादून में ,जनवरी, 2015 में प्रारंभ होने वाले 138वें पाठयक्रम नौ-सेना अकादमी इझीमाला, केरल में जनवरी, 2015 में प्रारंभ होने वाले पाठयक्रम , वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2015 में प्रारंभ होने वाले 197 वें एफ (पी) पाठयक्रम के लिए (उड़ान पूर्व) प्रशिक्षण पाठयक्रम , अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2015 में प्रारंभ होने वाले 101वें एसएससी पाठयक्रम (पुरूषों के लिए) और, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2015 में महिलाओं के लिए प्रारंभ होने वाले 15
एसएससी (गैर-तकनीकी) पाठयक्रम में प्रवेश हेतु रक्षामंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation