डिपार्टमेंट ऑफ़ रूरल डेवलमेंट, झारखण्ड ने अनुबंध के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार पदों के अनुसार लागू तिथियों 17, 18 एवं 19 अगस्त पर प्रत्यक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
डिपार्टमेंट ऑफ़ रूरल डेवलमेंट, झारखण्ड भर्ती 2016 के अंतर्गत, कुल 10 पदों में से 01 पद टाउन प्लानिंग एक्सपर्ट के लिए है, 01 पद सिविल इंजीनियर के लिए है, 01 पद कंवर्जेंस एक्सपर्ट के लिए है, 01 पद एमआईएस एक्सपर्ट के लिए है, 03 पद एरिया प्लानिंग एक्सपर्ट के लिए हैं और 03 पद रूरल डेवल्पमेंट एण्ड कंवर्जेंस एक्सपर्ट के लिए हैं.
टाउन प्लानिंग एक्सपर्ट के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार एआईसीटीई/यूजीसी स्वीकृत संस्थान से किसी विषय - आर्कीटेक्चर/ बी. प्लानिंग/ बी.टेक/ बी.ई. सिविल में स्नातक होना चाहिए और किसी विषय चाहिए - अर्बन प्लानिंग/ ट्रांसपोर्ट प्लानिंग/ हाउसिंग एन्वायरमेंटल प्लानिंग/ रीजनल प्लानिंग में विशिष्टीकरण के साथ प्लानिंग में स्नातकोत्तर हो तथा उन्हें टाउन प्लानिंग या समान प्रकृति के कार्य में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव हो.
सिविल इंजीनियर के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार एआईसीटीई/यूजीसी स्वीकृत संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक/ बी.ई होना चाहिए तथा उन्हें रूरल इंजीनियरिंग या समान प्रकृति के कार्य में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
कंवर्जेंस एक्सपर्ट के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास एआईसीटीआई/यूजीसी स्वीकृत संस्थान से रूरल डेव्लपमेंट/ मैनेजमेंट एमएसडब्ल्यू/आरएम में स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए तथा ग्रामीण विकास परियोजनाओं और अंतर एवं आंतर विभागीय संमिलन और पीपीपी पर केन्द्रित कार्यक्रमों में 5 वर्ष का अनुभव हो.
एमआईएस एक्सपर्ट के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार एआईसीटीई/यूजीसी स्वीकृत संस्थानों से बी.टेक/ बी.ई/ एमसीए/ आईटी में एमबीए/ कम्प्यूटर साइंस में एम.एससी हो तथा स्टेट लेवल पर वेब आधारित ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन एमआईएस या समान प्रकृति के कार्य का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव हो.
एरिया प्लानिंग एक्सपर्ट के लिए योग्यता मानदंड
- उम्मीदवार के पास एआईसीटीई/यूजीसी स्वीकृत संस्थान से बी.टेक/ बी.ई./ स्नातकोत्तर उपाधि/ दो वर्ष की स्नातकोत्तर उपाधि अर्बन प्लानिंग में विशिष्टीकरण के साथ/ मास्टर्स इन प्लानिंग/रीजनल प्लानिंग/लैंडस्केप डेव्लपमेंट/ प्लानिंग एण्ड डेवलपमेंट होनी चाहिए तथा ग्रामीण विकास परियोजनाओं और अंतर एवं आंतर विभागीय संमिलन और पीपीपी पर केन्द्रित कार्यक्रमों में 3 वर्ष का अनुभव हो.
रूरल डेवलपमेंट एवं कंवर्जेंस एक्सपर्ट के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास एआईसीटीई/यूजीसी स्वीकृत संस्थान से रूरल डेव्लपमेंट/मैनेजमेंट एमएसडब्ल्यू/आरएम में दो वर्ष की स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए तथा ग्रामीण विकास परियोजनाओं और अंतर एवं आंतर विभागीय संमिलन और पीपीपी पर केन्द्रित कार्यक्रमों में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
रिक्ति विवरण -
- टाउन प्लानिंग एक्सपर्ट - 01 पद
- सिविल इंजीनियर - 01 पद
- कंवर्जेंस एक्सपर्ट - 01 पद
- एमआईएस एक्सपर्ट - 01 पद
- एरिया प्लानिंग एक्सपर्ट - 03 पद
- रूरल डेव्लपमेंट एण्ड कंवर्जेंस एक्सपर्ट - 03 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
- प्रत्यक्ष साक्षात्कार की तिथि:
17 अगस्त 2016 को प्रातः 8.30 बजे से सांय 6 बजे तक (टाउन प्लानिंग एक्सपर्ट, एमआईएस एक्सपर्ट एवं सिविल इंजीनियर)
18 अगस्त 2016 को प्रातः 8.30 बजे से सांय 6 बजे तक (कंवर्जेंस एक्सपर्ट एवं एरिया प्लानिंग एक्सपर्ट)
19 अगस्त 2016 को प्रातः 8.30 बजे से सांय 6 बजे तक (रूरल डेव्लपमेंट एवं कंवर्जेंस एक्सपर्ट)
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं. 4094
आवेदन कैसे करें -
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17, 18 एवं 19 अगस्त 2016 को प्रातः 8.30 बजे से रूरल डेव्लपमेंट डिपार्टमेंट, 1 फ्लोर, एफएफपी बिल्डिंग, रांची - 834004 पर प्रत्यक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation