1. वैज्ञानिकों ने समुद्र की तलहटी में 1000 वर्ग किमी के ऐसे भूखंड का पता लगाया है, जिसे 5.6 करोड वर्ष पहले अति शक्तिशाली मैग्मा ने समुद्र में ढकेल दिया था। ऐसे भूखंडों की खोज प्राय: किस तकनीक से की जाती है?
(क) ईको-लेजर
(ख) ईको-साउंडिंग
(ग) लेजर-साउंडिंग
(घ) ईको-एक्सरे
2. डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए ऐसी नई प्रक्रिया की खोज की है, जिसके तहत कुछ विशेष प्रोटींस को सक्रिय कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। यह प्रक्रिया कौन सी है?
(क) नेक्रोप्टोसिस
(ख) क्रोप्टोसिस
(ग) पेक्रोप्टोसिस
(घ) मल्टी क्रोप्टोसिस
3. प्रतिष्ठित अमेरिकी तकनीकी संस्थान एमआइटी के वैज्ञानिकों ने मानव की लिवर कोशिकाओं की मदद से ऐसा कृत्रिम लिवर तैयार किया है, जिसे चूहे में प्रत्यारोपित कर नई दवाओं का प्रभावकारी व बेहतर परीक्षण किया जा सकता है। मानव की लिवर कोशिकाओं को क्या कहा जाता है?
(क) नेपटोसाइट्स
(ख) केपटोसाइट्स
(ग) हेपटोसाइट्स
(घ) मोनोसाइट्स
4. हाल ही में एक जापानी महिला, एक ऐसे यौन रोग से ग्रस्त पाई गई, जिसका इलाज प्राय: नामुमकिन है। यह महिला किस नए वायरस से ग्रस्त थी?
(क) एचओ31
(ख) एचओ41
(ग) एचओ21
(घ) एचओ61
सही उत्तर- 1.ख, 2.क, 3.ग, 4.ख
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट...
वैज्ञानिकों ने समुद्र की तलहटी में 1000 वर्ग किमी के ऐसे भूखंड का पता लगाया है, जिसे 5.6 करोड वर्ष पहले अति शक्तिशाली मैग्मा ने समुद्र में ढकेल दिया था। ऐसे भूखंडों की खोज प्राय: किस तकनीक से की जाती है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation