1. इन दिनों अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में सैन्य सामानों की आवाजाही हेतु चालकरहित हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग कर रही है। यह अति महत्वपूर्ण हेलीकॉप्टर कौन सा है?
(क) के-मैक्स हेलीकॉप्टर
(ख) लेजर हेलीकॉप्टर
(ग) टी-मैक्स हेलीकॉप्टर
(घ) रोटर हेलीकॉप्टर
2. क्या आप बता सकते हैं कि वह डिवाइस कौन सा है, जो हेलीकॉप्टर को उडते समय एअॅरक्राफ्ट के रूप में तब्दील करने में सक्षम है?
(क) टिल्ट मोटर वी-22
(ख) मोल्ड रोटर वी-22
(ग) टिल्ट रोटर वी-22
(घ) मोल्ड मोटर वी-22
3 . हाल ही में नासा के वैज्ञानिकों ने यह घोषणा की कि नासा की एक अंतरिक्ष दूरदर्शी ने पिछले दो सालों में 26 नए ग्रहों की खोज की है। यह अंतरिक्ष दूरदर्शी कौन सी है?
(क) कैप्लर
(ख) अटलांटिस
(ग) डिस्कवरी
(घ) स्पेस अटलांटिस
4. मैकगिल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि मसूडों के आसपास के द्रव को टेस्ट कर एचआईवी की 99 फीसदी सही जांच की जा सकती है। यह नया टेस्ट कौन सा है?
(क) नोरा एचआईवी1/2
(ख) टोरा एचआईवी
(ग) ओरा एचआईवी1/2
(घ) गम एचआईवी
5. जापानी डॉक्टरों को बंदर पर हुए प्रयोग के दौरान पता चला कि स्टेम सेल्स से पार्किंसन बीमारी का इलाज किया जा सकता है। इस इलाज में कौन से सेल्स का इस्तेमाल किया जाता है?
(क) पोटेंट स्टेम सेल्स
(ख) फ्लूरीपोटेंट स्टेम सेल्स
(ग) मल्टी पोटेंट स्टेम सेल्स
(घ) न्यूरो स्टेम सेल
सही उत्तर- 1.क, 2.ग, 3.क, 4.ग, 5.ख
रामनयन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation