संघ लोक सेवा आयोग ने प्राथमिक परीक्षा का परिणाम 2 अगस्त को घोषित कर दिया है. इस साल आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है क्योंकि भारतीय प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा 1 दिसंबर से शुरु होनी है. इसके मद्देनजर यूपीएससी ने विस्तृत आवेदन पत्र भरने के लिए निर्देश जारी किए हैं. Jagranjosh.com की ये पहल फॉर्म भरने की प्रक्रिया को आपके लिए आसान बनाना है. सिर्फ आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 में सफल छात्र ही मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं.
विस्तृत आवेदन पत्र को भरते समय इन निर्देशों का पालन करें-
1. फॉर्म भरते समय बड़ी ही सावधानी से अपनी डिटेल भरें क्योंकि यूपीएससी भविष्य में इसमें बदलाव की इजाजत नहीं देता है. इसलिए प्रतियोगियों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म में सावधानी पूर्वक सही सूचना भरें. जो कॉलम आपसे संबंधित नहीं है उसमें 0 या N A (लागू नहीं) भरें.
2. प्रतियोगियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी (उच्चतर माध्यमिक का अंक पत्र या प्रमाण पत्र), वर्ग, शारीरिक विकलांगता, आरक्षण से संबंधित अन्य कोई प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ संलग्न करना है.
3. भरा हुआ आवेदन पत्र 18 सितंबर तक इस पते पर पहुंच जाना चाहिए. सचिव (सीएसएम), संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110059.
4. नए पैटर्न पर पहली बार आयोजित होने जा रही आईएएस मुख्य परीक्षा की समय सारिणी परीक्षा शुरू होने से पहले ई- एडमिट कार्ड के साथ दिए जाएंगें.
5. परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्र इस प्रकार हैं- अहमदाबाद, इलाहाबाद, बैंगलोर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, शिलांग, शिमला और तिरुवनंतपुरम.
6. आयोग चाहे तो वांछित प्रतियोगियों की संख्या में कमी के कारण किसी परीक्षा केंद्र को रद्द कर उसके प्रतियोगियों की परीक्षा नजदीक के किसी अन्य केंद्र पर करा सकती है.
7. दृष्टि दोष वाले उम्मीदवार सिर्फ इन सात केंद्रों पर ही परीक्षा दे सकते हैं-: चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई.
8. प्रतियोगियों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र का प्रिंट आउट बैक टू बैक लेकर जमा करें.
9. आवेदन पत्र संघ लोकसेवा आयोग के काउंटर पर 18 सितंबर तक हाथों हाथ भी जमा कराए जा सकते हैं.
10. संघ की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक प्रतियोगियों को 200 रुपये फीस के तौर पर सीआरएफएस स्टांप के जरिए देने होंगे. सीआरएफएस स्टांप (कोई साधारण टिकट नहीं) किसी भी पोस्ट ऑफिस से प्राप्त किए जा सकते हैं. इसे आवेदन पत्र पर चिपका कर स्टांप जारी करने वाले डाकघर से उचित स्थान पर मुहर लगवा कर इस निरस्त करवाने होते हैं. मुहर इस तरह से लगाए जाने चाहिए ताकि जारी करने वाले डाकघर का पता अंकित हो जाए.
11. विदेशों में रहने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए निर्धारित फीस भारतीय उच्चायोग, राजदूत या अन्य प्रतिनिधि के दफ्तर में यूपीएससी के खाते में जमा करा सकते हैं. लेकिन उन्हें 051-लोकसेवा आयोग-परीक्षा शुल्क की रसीद आवेदन के साथ भेजना होगा.
12. महिला प्रतियोगी तथा एससी और एसटी कोटे के प्रतियोगी को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि ओबीसी कोटे के प्रतियोगियों को फीस की निर्धारित पूरी राशि जमा करनी होगी.
13. ओबीसी कोटे के प्रतियोगियों को अपने जाति का नाम प्रमाण पत्र के मुताबिक ही लिखना चाहिए. नाम लिखते समय स्पैलिंग का खास ध्यान रखें. जाति का नाम केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक हो. इसमें किसी तरह की भिन्नता स्वीकार नहीं की जाएगी.
14. परीक्षा के दौरान प्रतियोगियों को अगल से प्रश्न-पत्र और जवाब पुस्तिका देने के बजाय प्रश्न के साथ ही जवाब देने की निर्धारित और सीमित जगह दी जाएगा. उसी सीमा के अंदर परीक्षार्थियों को जवाब देने होंगे. इस सीमा के बाहर जवाब लिखने पर इसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation