1. हाल ही में भारत के किस प्रमुख चिकित्सालय ने तंजानिया के स्वास्थ्य विभाग के साथ समझौता किया है?
(a) अपोलो हॉस्पिटल
(b) एम्स
(c) सर गंगाराम हॉस्पिटल
(d) एस्कॉट्र्स
उत्तर- (a)
2. किस अफ्रीकी देश के साथ भारत ने डबल टेक्सटेशन एविडेंस एग्रीमेंट साइन किया है?
(a) युगांडा
(b) रवांडा
(c) मोजाम्बिक
(d) गाम्बिया
उत्तर- (c)
3. किस राज्य की सड़क परियोजना के लिए विश्व बैंक और भारत सरकार ने 350 मिलियन यूएस डॉलर का समझौता किया है?
(a) महाराcटर
(b) गुजरात
(c) झारखंड
(d) कर्नाटक
उत्तर- (d)
4. नेशनल सिविल एयरक्राफ्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट कब शुरू किए जाने की योजना है?
(a) मार्च 2012
(b) जनवरी 2012
(c) फरवरी 2012
(d) नवंबर 2012
उत्तर- (b)
5. भारत के स्पेशल इकोनॉमी जोन से होने वाले निर्यात में सन 2010-11 के दौरान कितनी वृद्घि देखने को मिली है?
(a) 43 प्रतिशत
(b) 45 प्रतिशत
(c) 48 प्रतिशत
(d) 42 प्रतिशत
उत्तर- (a)
6. गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड ने किस अफ्रीकी कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है?
(a) गॉल ब्रदर्स
(b) ओपेल स्टेट
(c) सन फार्मा
(d) डार्लिंग ग्रुप होल्डिंग्स
उत्तर- (d)
7. किस समूह की कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में एब्बाट प्वाइंट पोर्ट कोल टर्मिनल का अधिग्रहण कार्य पूरा कर लिया है?
(a) टाटा पावर
(b) रिलायंस वल्र्ड
(c) अदानी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
8. किसे नया वित्त सचिव बनाया गया है?
(a) सुनील मित्रा
(b) रंजन मथाई
(c) कपिल कुमार
(d) रघु प्रसाद
उत्तर- (a)
9. राcटरीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैक का नया चेयरमैन किसे बनाया गया है?
(a) सुनीज मित्रा
(b) प्रभात कुमार
(c) प्रकाश बख्शी
(d) अजय झा
उत्तर- (c)
10. भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्घिदर 31 मार्च 2011 को समाप्त तिमाही के दौरान कितनी थी?
(a) 4.1 प्रतिशत
(b) 5.1 प्रतिशत
(c) 5.5 प्रतिशत
(d) 6.1 प्रतिशत
उत्तर- (b)
11. अंबुजा सीमेंट्स ने नेपाल की किस प्रमुख सीमेंट कंपनी की 85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है?
(a) नेपाल सीमेंट
(b) फौलाद
(c) डांग सीमेंट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
12. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 2002
(b) 2001
(c) 2004
(d) 2003
उत्तर- (d)
13. काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरुआत किस सन में हुई थी?
(a) सन 2002
(b) सन 2004
(c) सन 2001
(d) सन 2006
उत्तर- (b)
14. विश्व बैंक के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद है?
(a) 8 प्रतिशत
(b) 7 प्रतिशत
(c) 6 प्रतिशत
(d) 9 प्रतिशत
उत्तर- (a)
15. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितने रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है?
(a) 1095
(b) 1080
(c) 1050
(d) 1100
उत्तर- (b)
16. जानीमानी कंपनी फिलिप्स इंडिया ने अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए किस अभिनेता को अपना ब्रॉड एबेंसडर बनाया है?
(a) अक्षय कुमार
(b) आफताब
(c) जॉन अब्राहम
(d) विवेक ओबेरॉय
उत्तर- (c)
17. अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक के अनुसार कितने वर्षों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
(a) 39
(b) 40
(c) 42
(d) 35
उत्तर- (a)
18. अंतरराcटरीय अनाज परिषद के अनुसार सन 2011-12 के दौरान गेहूं का उत्पादन कितना रहने की उम्मीद है?
(a) 65 करोड़ टन
(b) 70 करोड़ टन
(c) 68.8 करोड़ टन
(d) 66.7 करोड़ टन
उत्तर- (d)
19. किस भारतीय एयरलाइंस कंपनी ने अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 9 नई उड़ाने शुरू करने की घोषणा की है?
(a) सहारा
(b) किंगफिशर एयरलाइंस
(c) अदानी ग्रुप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
20. राcटरीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी?
(a) सन 1955
(b) सन 1956
(c) सन 1958
(d) सन 1960
उत्तर- (a)
21. युवा उद्यमियों को लघु इकाइयां लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किसने योजनाओं की जानकारी ऑल इंडिया रेडियो पर देने का निर्णय किया है?
(a) केन्द्रीय लघु उद्योग विकास निगम
(b) औद्योगिक विकास परिषद
(c) राज्य औद्योगिक विकास परिषद
(d) राcटरीय लघु उद्योग निगम
उत्तर- (d)
22. आभूषण निर्माता कंपनी गीतांजलि जेम्स ने इटली की किस कंपनी का अधिग्रहण किया है?
(a) रॉयल
(b) मैक्सिम
(c) डेन्ड्रिन
(d) स्पा
उत्तर- (d)
23. अनुसंधान फर्म जेडी पावर एशिया पैसिफिक के अनुसार कितने वर्षों में भारत हल्के वाहनों का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा?
(a) 10 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 11 वर्ष
उत्तर- (b)
24. सन 1011-12 के दौरान देश में कितने टन चावल का उत्पादन होने की उम्मीद है?
(a) 10.2 करोड़ टन
(b) 11 करोड़ टन
(c) 10.8 करोड़ टन
(d) 12 करोड़ टन
उत्तर- (a)
25. शांता बायोटेक्निक्स का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एसएम नाथन
(b) वेणुगोपाल
(c) हरीश अय्यर
(d) विनय माधवन
उत्तर- (c)
26. विवादों के चलते किसने आईएमएफ प्रबंध निदेशक के पद से त्यागपत्र दे दिया है?
(a) फिलिप स्ट्रॉस
(b) डॉमिनिक स्ट्रॉस
(c) जेफ रोगे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
27. शोध एवं सलाहकार फर्म साइबर मीडिया के अनुसार आइटी सेवा एवं उत्पादों का घरेलू बाजार सन 2012 तक कितना हो जाएगा?
(a) 1.65 लाख करोड़ रुपए
(b) 1.75 लाख करोड़ रुपए
(c) 1.82 लाख करोड़ रुपए
(d) 1.72 लाख करोड़ रुपए
उत्तर- (d)
28. होटल व्यवसाय से जुड़ी किस अमेरिकी कंपनी ने भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना बनाई है?
(a) न्यूयार्क होटल्स
(b) यूरो बिजनेस गु्रप
(c) फाइव स्टार
(d) स्टारवुड
उत्तर- (d)
29. मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को किस प्रमुख पेन निर्माता कंपनी ने अपना ब्रॉड एबेंस्डर नियुक्त किया है?
(a) पार्कर
(b) रोटोमैक
(c) किंग्स्टन
(d) सैलो
उत्तर- (a)
30. विश्व बैंक के अनुसार किस देश के प्रवासी सर्वाधिक धन अपने देश को भेजते हैं?
(a) जापान
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) अमेरिका
उत्तर- (c)
31. संयुक्त राcटर संघ की चेंज मैनेजमेंट टीम का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अहमद सुल्तान
(b) अतुल खरे
(c) विलियम जोंस
(d) विकास खरे
उत्तर- (b)
32. सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में सड़क परियोजनाओं के लिए कितना धन स्वीकृत किया है?
(a) 3000 करोड़
(b) 2900 करोड़
(c) 2935 करोड़
(d) 2931 करोड़
उत्तर- (d)
33. भारत का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट किस राज्य में है?
(a) महाराcटर
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) राजस्थान
उत्तर- (b)
34. यूरोपियन इंजीनियर अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले पहले भारतीय इंजीनियर का नाम है?
(a) रामजी सिंह
(b) अनिरुद्घ कंवल
(c) विनायक राव
(d) विcणुजी सिंह
उत्तर- (d)
35. सन 2010-11 के दौरान रिकार्ड समुद्री उत्पाद दर्ज किया गया है, यह कितना है?
(a) 2.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 5.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 2.86 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 4.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर- (a)
36. सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों को लाभ देने के लिए बुजुर्गों की पेंशन आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर कितनी करने का निर्णय किया है?
(a) 63 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d) 60 वर्ष
उत्तर- (d)
37. बैंक ऑफ अमेरिका के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त होने वाले पहले गैर अमेरिकी कौन हैं?
(a) रतन टाटा
(b) मुकेश अंबानी
(c) अनिल अंबानी
(d) अजीम प्रेमजी
उत्तर- (b)
38. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज ने अपना नाम बदल लिया है। उसका नया नाम क्या है?
(a) इन्फोसिस इंडिया
(b) इन्फोसिस वल्र्ड
(c) इन्फोसिस कार्पोरेशन
(d) इन्फोसिस लिमिटेड
उत्तर- (d)
39. भारत की दो कंपनियों ने ब्रिटेन में एशडेन ग्रीन पुरस्कार जीता है। इनमें से एक कंपनी बिहार राज्य की है, उसका नाम क्या है?
(a) हास्क पावर
(b) ग्रीन पावर कंपनी
(c) ग्रीन इंडिया
(d) एवरसन
उत्तर- (a)
40. सन 2010-11 के दौरान भारत सरकार ने रिकार्ड धन संग्रह इनकम टैक्स के रूप में किया है। यह रकम कितनी है?
(a) 102.34 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 104.89 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 101.27 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
41. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के बोर्ड में कितने स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की है?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2
उत्तर- (c)
42. भारत में प्रथम सूती कपड़ा मिल किस शहर में खोली गई थी?
(a) सूरत
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर- (d)
43. कोयला क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए किस देश से वार्ता चल रही है?
(a) चिली
(b) बेलारूस
(c) फ्रांस
(d) इटली
उत्तर- (b)
44. हाल ही में बांग्लादेश ने बंगाल की खाड़ी में गैस उत्खनन करने के लिए किस देश की कंपनी से समझौता किया है?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर- (a)
45. किस भारतीय कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई कोयला खनन कंपनी रिवर्सडेल को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है?
(a) स्टील अथार्टी ऑफ इंडिया
(b) एस्सार स्टील
(c) टाटा स्टील
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
46. आईएमएफ के अनुसार सन 2010 में विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था किस देश की थी?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
उत्तर- (c)
47. मनरेगा योजना का शुभारंभ कब हुआ था?
(a) फरवरी 2006
(b) मार्च 2007
(c) मार्च 2006
(d) मार्च 2008
उत्तर- (a)
48. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब शुरू की गई थी?
(a) सन 2001
(b) सन 2002
(c) सन 2000
(d) सन 1998
उत्तर- (c)
49. भारत में कागज का पहला कारखाना कहां स्थापित किया गया था?
(a) इटारसी (मध्य प्रदेश)
(b) कानपुर (उत्तर प्रदेश)
(c) जामनगर (गुजरात)
(d) सेरामपुर (पश्चिम बंगाल)
उत्तर- (d)
50. भारत में सबसे पहले खनिज तेल कहां पाया गया था?
(a) गंगा-यमुना का मैदान
(b) असम की ब्रह्मïपुत्र घाटी
(c) हिमालय की तराई
(d) अरब सागर
उत्तर- (b)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation