समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार ने बिहार एकीकृत सामाजिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की (बी आईएसपीएस) परियोजना के तहत लिए बुनियाद केंद्र हेतु पैरा-मेडिकल एवं अन्य पदों पर विशुद्ध रूप से अनुबंध के आधार पर एक वर्ष हेतु भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 17 जून 2016 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार भर्ती 2016 के तहत, कुल 320 पदों में से 20 पद केस प्रबंधक, 20 पद सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट, 40 पद फिजियोथेरेपिस्ट, 20 पद गतिशीलता प्रशिक्षक, 20 पद भाषण और भाषा, रोगविज्ञानी / चिकित्सक, 20 पद नैदानिक मनोवैज्ञानिक, 100 पद तकनीशियन काउंसलर, 20 पद केयर गिवर, 20 पद कुक एवं हेल्पर, 20 पद सहायक चिकित्सक और 20 पद ड्राइवर के लिए निर्धारित किये गए हैं.
पात्रता मानदंड, योग्यता कार्य अनुभव:
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अपने पद के अनुसार जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार संगठन की वेबसाइट http://sids.co.in के माध्यम से या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 17 जून 2016 को शाम 5.00 बजे तक है.
समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार हेतु रिक्ति विवरण:
• प्रकरण प्रबंधक - 20 पद
• वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट - 20 पद
• फिजियोथेरेपिस्ट - 40 पद
• गतिशीलता प्रशिक्षक - 20 पद
• भाषण और भाषा रोगविज्ञानी / चिकित्सक - 20 पद
• काउंसलर / नैदानिक मनोवैज्ञानिक - 20 पद
• तकनीशियन (ऑडियोमेट्री) - 40 पद
• तकनीशियन (नेत्र) - 40 पद
• तकनीशियन (सहायक उपकरण) - 20 पद
• केयर गिवर - 20 पद
• कुक एवं हेल्पर - 20 पद
• सहायक चिकित्सक (केन्द्र व रिस्पांस वैन) - 20 पद
• चालक - 20 पद
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 17 जून 2016
आयु सीमा (01 जनवरी, 2016 के अनुसार):
सभी पदों के लिए: - 55 वर्ष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation