साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. सितंबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. निजी क्षेत्र की किस अस्पताल श्रृंखला ने प्रिमो विजन सिस्टम नामक उपकरण 8 सितंबर 2011 को लांच किया? प्रिमो विजन सिस्टम एक नॉन इंवेसिव एंब्रियो मॉनिटरिंग डिवाइस है, जिससे नि:संतान दंपत्तियों को परखनली शिशु से जन्म की सफलता दर बढ़ाने में मदद मिलेगी.
a. मैक्स
b. एस्कॉर्ट्स
c. फोर्टिस
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) फोर्टिस
2. जापान के पश्चिमी क्षेत्र में सितंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में आए समुद्री तूफान _ _ _ _ _ _ के कारण 50 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 50 से अधिक व्यक्ति लापता हैं.?
a. तलब
b. तलस
c. सुनामी-2
d. सुनामी
Answer: (b) तलस
3. वाशिंगटन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने किस जीन की खोज की, जिसमें आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण ल्यूकेमिया होता है?
a. जीएटीए 2
b. जीएटीए 1
c. जीएटीए 4
d. जीएटीए 3
Answer: (a) जीएटीए 2
4. जिनेवा विश्वविद्यालय के भौतिकशास्त्री जेरोम कास्पेरियन के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने आसमान में एक विशाल लेजर बीम छोड़कर हवा में पानी की बूंद बनाने की क्षमता हासिल कर ली. जल संघनन की विधि पर आधारित यह प्रयोग जिनेवा के करीब स्थित रोन नदी के तट पर सितंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में किया गया. वर्ष 1946 में किस ने क्लाउंड सीडिंग की तकनीक विकसित की थी?
a. डेविड बेकर
b. विंसेंट शेफर
c. माइकल जेना
d. आंग ली चू
Answer: (b) विंसेंट शेफर
5. अमेरिका के येल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पादपों में एक महत्वपूर्ण आनुवंशिक गीयर (लक्षण) की पहचान की है जो उनकी जैविक घड़ी को गतिशील रखता है. _ _ _ _ _ नामक इस जीन की मदद से पादपों में कुछ बदलाव लाकर उन्हें भिन्न मौसमों और स्थानों पर उगाया जा सकता है.
a. डीईटी 4
b. डीईटी 3
c. डीईटी 1
d. डीईटी 2
Answer: (c) डीईटी 1
Comments
All Comments (0)
Join the conversation