केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांस्टेबलों (टेक्निकल/ट्रेड्समैन) अर्थात ड्राइवर/फिटर/ब्यूगलर/टेलर/ब्रास बैंड/पाइप बैंड/कॉबलर/कारपेंटर/गार्डनर/पेंटर/कुकर/वाटर कैरियर/सफाई कर्मचारी/बार्बर/वाशरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन-फॉर्मेट में 11 नवंबर 2013 तक आवेदन करना होगा.
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन-पत्र प्राप्त होने की आखिरी तारीख : 11 नवंबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम : कांस्टेबल (टेक्निकल/ट्रेड्समैन)
• पंजाब राज्य : 258 पद
• हिमाचल प्रदेश (पुरुष) : 63 पद
• चंडीगढ़ (पुरुष) : 08 पद
• जम्मू और कश्मीर राज्य का जम्मू क्षेत्र (पुरुष) : 225 पद
• जम्मू और कश्मीर राज्य की कश्मीर घाटी : 185 पद
• दिल्ली : 88 पद
• हरियाणा : 123 पद
• राजस्थान : 149 पद
• असम राज्य : 174 पद
• मेघालय और अरुणाचल प्रदेश राज्य (पुरुष) : 30 पद
• मणिपुर राज्य : 70 पद
• नागालैंड राज्य 107 पद
• त्रिपुरा राज्य : 83 पद
• मिजोरम राज्य (पुरुष) : 12 पद
पदों की कुल संख्या : 1584 पद
वेतनमान : रु.5200-20200/- + जीपीरु.2000/-
आयु-सीमा (01 जनवरी 2014 को) : 18-23 वर्ष के बीच.
शैक्षिक योग्यता : पदों के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और स्पेसिफिक ट्रेड की तकनीकी योग्यता है. पूर्ण विवरण के लिए लिंक देखें.
आवेदन-शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रु.50/-, जो अधिसूचना में उल्लिखित उनके अपने-अपने राज्य के लिए चिह्नित संबंधित आवेदन-प्राप्तकर्ता केंद्रों के डीआईजी, समूह केंद्र, सीआरपीएफ के पक्ष में आहरित रेखांकित इंडियन पोस्टल ऑर्डर/डिमांड-ड्राफ्ट/बैंकर-चेक के रूप में जमा किया जाए. एससी/एसटी श्रेणी, भूतपूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट प्राप्त है.
आवेदन कैसे करें
निर्धारित फॉर्मेट में हर दृष्टि से भरे हुए आवेदन-पत्र, जिन पर अभ्यर्थी का हाल का पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ लगा हो और जिनके साथ आवेदन-शुल्क और रु.22/- के दो अपना पता लिखे लिफाफे संलग्न हों, संबंधित आवेदन-प्राप्तकर्ता केंद्रों के डीआईजी, समूह केंद्र, सीआरपीएफ को 11 नवंबर 2013 से पूर्व मिल जाने चाहिए. जिस लिफाफे में रखकर आवेदन-पत्र भेजे जाएँ, उस पर "कांस्टेबल (टेक्निकल/ट्रेड्समैन) के पद के लिए - 2014-15" लिखा होना चाहिए. पूर्ण विवरण और पतों की सूची और के लिए निम्नलिखित लिंक देखें.
चयन-प्रक्रिया : अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मानदंड परीक्षा, लिखित परीक्षा, ट्रेड परीक्षा और चिकित्सा-जाँच के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
जम्मू सेक्टर के पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना
सीआरपीएफ उत्तर-पूर्वी व जम्मू क्षेत्र द्वारा कांस्टेबलों के 1584 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना
सीआरपीएफने विभिन्न ट्रेड में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2013 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation