स्थानीय सरकारी विभाग, पंजाब ने नगर पालिकाओं, नगर परिषदों– नगर पंचायतों और राज्य के विकास न्यास एवं पंजाब जल आपूर्ति सीवरेज बोर्ड (पीडब्ल्यूएसएसबी) में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के लिए आवदेन मांगे हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 फरवरी 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तथियां
• पंजीकरण आरंभ होने की तारीखः 20 जनवरी 2014
• पंजीकरण कराने की अंतिम तारीखः 10 फरवरी 2014
• फीस जमा कराने की अंतिम तारीखः 11 फरवरी 2014
• परीक्षा का विवरण जारी होने की तारीखः 17 फरवरी 2014
• मेधा सूची जारी होने की तारीखः लिखित परीक्षा के दस दिनों के भीतर
• प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीखः 01 मार्च 2014
• परीक्षा की तारीखः मार्च 2014 का तीसरा या चौथा सप्ताह
पदों का विवरण
पदों की कुल संख्याः 329 पद
नगर निगमों में पद
• विधि अधिकारीः 04 पद
• चीफ सेनेटरी अधिकारीः 15 पद
• सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारीः 03 पद
• दमकल केंद्र अधिकारीः 07 पद
• जूनियर इंजीनियर (सिविल) : 50 पद
• जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 03 पद
• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : 09 पद
• जूनियर इंजीनियर (बागवानी): 06 पद
• ड्राफ्ट्समैनः 24 पद
• एकाउंटेंट ग्रेड– II: 06 पद
• सेनेटरी इंस्पेक्टरः 21 पद
कुल पदः 162 पद
नगर परिषदों और नगर पंचायतों में पद
• चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टरः 03 पद
• हेड ड्राफ्ट्समैनः 01 पद
• सहायक डिविजन अग्निशमन अधिकारीः 01 पद
• दमकल केंद्र अधिकारीः 11 पद
• जूनियर इंजीनियर (सिविल): 10 पद
• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 06 पद
• ड्राफ्ट्समैनः 03 पद
• एकाउंटेंट ग्रेड–II: 20 पद
• सेनेटरी इंस्पेक्टरः 21 पद
कुल पदों की संख्याः 76 पद
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में पद
• हेड ड्राफ्ट्समैनः 04 पद
• जूनियर इंजीनियर (सिविल): 11 पद
• ड्राफ्ट्समैनः 08 पद
• एकाउंटेंट ग्रेड–II: 09 पद
कुल पदः 32 पद
पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड
• सब डिविजनल इंजीनियर (सिविल): 18 पद
• जूनियर इंजीनियर (सिविल): 41 पद
कुल पदः 59 पद
आवेदन कैसे करें
• ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2014 से 10 फरवरी 2014 तक उपलब्ध रहेंगे.
• ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान मिले बैंक चालान के माध्यम से अनुसूचित जाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 500/ रुपये और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000/ रुपये की फीस नकद जमा करानी होगी.
• बिना फीस या अधूरा आवेदन फॉर्म बिना किसी सूचना के खारिज कर दिया जाएगा.
• मैट्रिक या समकक्ष तक पंजाबी पढ़ना अनिवार्य है.
• उम्मीदवारों को अपना एक फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में लगाना होगा (फोटो का आकार जेपीजी फॉर्मेट में अधिकतम 100 केबी का होनी चाहिए).
• इस संबंध में पूरा विवकण आधिकारिक वेबसाइट पर 17 फरवरी 2014 से जारी किया जाएगा.
स्थानीय सरकारी विभाग, पंजाब विभिन्न पदों पर नियुक्ति करेगा
स्थानीय सरकारी विभाग, पंजाब ने नगर पालिकाओं, नगर परिषदों– नगर पंचायतों और राज्य के विकास न्यास एवं पंजाब जल आपूर्ति सीवरेज बोर्ड (पीडब्ल्यूएसएसबी) में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के लिए आवदेन मांगे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation