मसाला बोर्ड ने विभिन्न प्रोफाइल के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 01 अगस्त 2016 तक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन भेज सकते हैं.
मसाला बोर्ड भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 30 पद हैं जिनमें से 05 पद फील्ड ऑफिसर के लिए, 03 पद सीनियर क्लर्क के लिए, 08 जूनियर केमिस्ट के लिए, 02 पद जूनियर सूक्ष्म जीव विज्ञानी के लिए , 07 पद कृषि प्रदर्शक के लिए और 05 पद असिस्टेंट एक्सटेंशन के लिए आवंटित है.
फील्ड ऑफिसर के लिए पात्रता मानदंड –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% के साथ कृषि / बागवानी में डिग्री होनी चाहिए, 10 में से कम से कम 6 ओजीपीए या एमएससी बॉटनी के साथ, साथ ही कंप्यूटर पर काम करने आना चाहिए.
वरिष्ठ लिपिक के लिए पात्रता मानदंड -
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी की डिग्री होना आवश्यक है साथ ही स्प्रेडशीट, वर्ड प्रोसेस्सिंग आदि पर काम आना चाहिए.
जूनियर Chemist- उम्मीदवारों के लिए पात्रता एक मान्यता प्राप्त गुणवत्ता नियंत्रण में लैब अन्य पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण:
• फील्ड अधिकारी - 05 पद
• वरिष्ठ लिपिक - 03 पद
• जूनियर केमिस्ट - 08 पद
• जूनियर सूक्ष्म जीव विज्ञानी - 02 पद
• कृषि प्रदर्शक - 07 पद
• एक्सटेंशन सहायक - 05 पद
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 अगस्त 2016
आवेदन कैसे करें:
उत्तर-पूर्व व सिक्किम क्षेत्र में रहने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड के रूप में भी आवेदन कर सकते है. भारत के अन्य भागों से उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम आवेदन कर सकते है. आवेदन की ऑनलाइन प्रस्तुत करने के लिए वेब लिंक इस प्रकार है: 112.133.204.82/sb_application_2016 और फार्म डाउनलोड करने के लिए लिक है- indianspices.com/sites/default/files/applicationformat.pdf
आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 01 अगस्त 2016 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पत्ते पर भेज सकते हैं- सचिव, मसाला बोर्ड, सुगंधा भवन, एन. एच. बाई पास रोड, पल्लारिवातन, पी ओ, कोच्चि-682025.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation