अब तक आपने सिंगल कोर, डुअल कोर, क्वॉड कोर, हेक्सा कोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स को एंज्वॉय किया। अब टाइम है ऑक्टा-कोर एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन का। ऑक्टा-कोर का मतलब है ज्यादा तेज गेमिंग, फुल स्पीड वीडियो और मल्टी-टास्किंग। इस बार जानें कुछ ऐसे ही ऑक्टा-कोर स्मार्टफोन्स के बारे में, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है..
जियोनी ईलाइफ ई7 मिनी
जियोनी ईलाइफ ई7 मिनी एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है और इसकी कीमत करीब 19,500 रुपये है। दरअसल, दिसंबर 2013 में जियोनी ने इसी सीरीज की ईलाइफ ई7 पेश किया था। हालांकि यह स्मार्टफोन पहली नजर में ईलाइफ ई7 से अलग नहीं लगता। जियोनी ईलाइफ ई7 सिंगल सिम डिवाइस था, जबकि मिनी में (जीएसएम+जीएसएम) डुअल सिम है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन पिंक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसका डायमेंशन 139.8X66.2X8.6 एमएम और वजन 142.9 ग्राम है। इसमें 13 मेगापिक्सल का एक ही कैमरा है, लेकिन यह कैमरा 360 डिग्री तक रोटेट होता है। यानी आप चाहें, तो इसे फ्रंट कैमरे या रियर कैमरे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 4.7 इंच की एचडी स्क्रीन, यूनीबॉडी डिजाइन साथ-साथ 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है, ताकि आप लंबे समय तक बात कर सकें। जियोनी ईलाइफ ई7 मिनी में 16जीबी इनबिल्ट मेमोरी के अलावा ओटीजी सपोर्ट भी शामिल है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.00, 3.5 एमएम हेडफोन और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट है।
कार्बन टाइटेनियम
ऑक्टेन प्लस
कार्बन का टाइटेनियम ऑक्टेन प्लस स्मार्टफोन 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन में 2000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसका डायमेंशन 147.30 X 72.60 X 7.60 एमएम है। यह 5 इंच एचडी डिस्प्ले वाला टचस्क्रीन शानदार स्मार्टफोन है। इसका रिज्यॉल्यूशन 1080 X 1920 पिक्सल है। साथ में इसमें 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी भी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर
कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ है। यह एंड्रॉयड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी, जीपीएस, ब्लूटूथ के साथ-साथ एफएम सुविधा भी दी गई है। यह डुअल सिम सपोर्टेड जीएसएम थ्रीजी फोन है। इसमें सेंसर के लिए कम्पास, प्रॉक्सिमिटी, एसेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, गायरोस्कोप जैसे फीसर्च भी हैं। इसकी मार्केट में कीमत करीब 17990 रुपये है।
माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट
माइक्रोमैक्स का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाले 'माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट' स्मार्टफोन की कीमत करीब 19,999 रुपये है। डुअल सिम सपोर्टेड इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 5 इंच का फुल हाई डेफिनिशन डिस्प्ले दिया गया है।?अगर कैमरे की बात करें, तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। ओमनीविजन कैमराचिप सेंसर के साथ 1080 पिक्सल फुल एचडी वीडियो का भी आप इसमें मजा ले सकते हैं। साथ ही कैमरे को वॉइस से भी कमांड दिया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 2350 एमएएच की बैटरी है।?इस स्मार्टफोन में 1920 X1080 पिक्सल का रिज्यॉल्यूशन है। इसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जो एक्सपेंडेबल नहींहै। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 3जी, वाईफाई 802.11बी/जी/एन/, ब्लूटूथ वर्जन 4.0 जैसे फीचर्स हैं।
इंटेक्स ऐक्वा ऑक्टा
लार्ज स्क्रीन स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों को इंटेक्स ऐक्वा ऑक्टा पसंद आ सकता है। खूबसूरत और मल्टीटास्किंग में दमदार इस बड़ी स्क्रीन वाले ऑक्टा-कोर स्मार्टफोन की कीमत करीब 19,999 रुपये है। यह डुअल-सिम सपोर्ट करता है। इसमें 1280X720 पिक्सल्स रिज्यॉलूशन और 6 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक का 1.7 गीगाहर्ट्ज एमटी6592 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 2 जीबी रैम है। यह एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल्स का रियर और 5 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे आप चाहें, तो 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।?इंटेक्स ऐक्वा ऑक्टा में 2300 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3जी, वाईफाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ शामिल हैं। इसका डायमेंशन 161X80.8X7 एमएम है। वजन 180 ग्राम है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर का दम
अब तक आपने सिंगल कोर, डुअल कोर, क्वॉड कोर, हेक्सा कोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स को एंज्वॉय किया। अब टाइम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation