हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग, हमीरपुर ने क्लर्क (पद कोड संख्या 441) के 01 अगस्त, 2016 को आयोजित टाइपिंग कौशल परीक्षा और 03 अक्टूबर, 2016 को आयोजित साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग द्वारा क्लर्क के पदों को भरने के लिए कुल 04 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
उक्त परीक्षा और साक्षात्कार के बाद आयोग द्वारा सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल न. हैं –
477634, 478960, 479299 और 480778.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन प्रश्नों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation