केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय प्रतिवर्ष युवाओं के प्ररेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन इस बार हरियाणा के रोहतक में 12 से 16 जनवरी 2017 के बीच कर रहा है.
डिजिटल इंडिया के लिए युवा विषय पर आयोजित इस समारोह के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री प्रतिभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे. हरियाणा को एक बार फिर राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मेजबानी मिली है.
इस महोत्सव का मुख्य विषय 'डिजिटल इंडिया के लिए युवा' है. गोयल ने बताया कि इस वर्ष की थीम का लक्ष्य मेक इन इंडिया और प्रधानमंत्री के युवा नेतृत्व विकास की दृष्टि के लिए घोषित राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करना है.
घोषित राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के अतिरिक्त, यह निर्णय लिया गया है कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, डीजीईटी, एनएसडीए, एनएसडीसी और मध्यम और लघु उद्योग मंत्रालय आदि की विभिन्न पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा.
महोत्सव में स्थानीय युवाओं एवं हजारों प्रतिभागियों के लाभ के लिए कौशल विकास प्रदर्शनी, व्याख्यान तथा कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा.
युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, फूड फेस्टिवल, गैर प्रतियोगी इवेंट्स, युवा कृति प्रदर्शनी, हरियाणा राज्य प्रदर्शनी, युवा आर्टिस्ट कैंप, डिफेंस एक्सपो, सुविचार और युवा कन्वेंसन आदि का आयोजन होगा.
विदित हो की राष्ट्रीय युवा महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होता हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation