35वें राष्ट्रीय खेल (केरल) के महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस में महाराष्ट्र की ललिता बाबर ने 13 फरवरी 2015 को स्वर्ण पदक जीता.
एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता महाराष्ट्र की ललिता बाबर ने उत्तर प्रदेश की सुधा सिंह को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में सुधा सिंह दूसरे और महाराष्ट्र की जयश्री बोरागी तीसरे स्थान पर रही. वहीं, 35वें राष्ट्रीय खेल के पुरुषों की 800 मीटर दौड में केरल के साजीश जोसेफ ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 01 : 53 . 68 सेकंड का समय निकाला. इस प्रतियोगिता में एसएससीबी के जिंसन जानसन दूसरे और मोहम्मद अफजल तीसरे स्थान पर रहे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation