IFFI का 52वां संस्करण 20 नवम्बर से गोवा में होगा शुरू, यहां जानें सबकुछ

Jul 7, 2021, 13:02 IST

इस महोत्सव का आयोजन गोवा में होने वाला है. इस महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जाएगा.

52nd International Film Festival of India
52nd International Film Festival of India

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2021) का जल्द ही शुरू होने वाला है. जिसकी तारीखों का घोषणा भी हाल ही में कर दिया गया है. 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा.

इस महोत्सव का आयोजन गोवा में होने वाला है. इस महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जाएगा.

52वें संस्करण के प्रतिस्पर्धी खंड

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण के प्रतिस्पर्धी खंड में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां 31 अगस्त 2021 तक जमा करवाई जा सकेंगी. भारतीय सिनेमा के दिग्‍गज सत्यजीत रे की जन्मशती के अवसर पर इस बार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का फिल्म महोत्‍सव निदेशालय आईएफएफआई में एक विशेष पूर्वावलोकन के माध्यम से उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा.

आईएफएफआई के 51वें संस्करण

जनवरी 2021 में आयोजित आईएफएफआई के 51वें संस्करण की शानदार सफलता को देखते हुए आईएफएफआई का 52वां संस्करण एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण के लिए नियमों के साथ-साथ पोस्टर का विमोचन कर दिया है.

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: एक नजर में

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है. हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान कुछ बेहतरीन फिल्मों को सराहा जाता है और भारत एवं विश्व भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं.

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की शुरुआत वर्ष 1952 में हुई थी. उस समय इसका आयोजन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के संरक्षण में भारत सरकार के फिल्म डिवीज़न द्वारा किया गया था. भारतीय अंतरराष्ट्री फिल्म महोत्सव (IFFI) का मुख्य उद्देश्य फिल्म निर्माण कला की उत्कृष्टता को दर्शाने के लिये दुनिया भर के सिनेमाघरों को आम मंच प्रदान करना है.

इस फिल्म फेस्टिवल के द्वारा विश्व भर के सिनेमा को अपनी फिल्म कला का प्रदर्शन करने के लिए प्लेटफार्म प्राप्त होता है. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष गोवा में किया जाता है. इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सारी दुनिया के सिनेमा हेतु एक समान मंच मुहैया करवाना है ताकि फिल्म कला की उत्कृष्टता को प्रस्तुत किया जा सके.

पृष्ठभूमि

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बीते साल 20 से 28 नवंबर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल को टाल दिया गया था. जिसके बाद इसका आयोजन इसी साल जनवरी के महीने में किया गया. ये महोत्सव 16 जनवरी से 24 जनवरी तक चला था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News