7 दिसंबर 2013: सशस्त्र सेना झंडा दिवस
देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए बहादुर सैनिकों के बलिदान की स्मृति में 7 दिसंबर 2013 को देशभर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया.
उद्देश्य
देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए बहादुर सैनिकों के बलिदान की स्मृति के लिए और शहीदों, बहादुरों के सम्मान तथा विधवाओं, बच्चों, निशक्त और पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति भाइचारा और समर्थन प्रकट करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह दिन मनाया जाता है.
इस अवसर पर केंद्रीय सैनिक बोर्ड के पदाधिकारी द्वारा जनता से दान एकत्र कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में जमा किया जाता है. इस तरह से एकत्र किया गया धन अधरांग घातरोगी पुनर्वास केंद, सैंट डन्सटान्स अंध आफ्टर केयर संगठन जैसी विविध ईएसएम कल्याण संस्थाओं को अनुदान देने, युद्ध स्मारक होस्टलों के निर्माण और पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को गरीबी/शादी/चिकित्सा/शिक्षा अनुदान जैसी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने तथा अनेक कल्याण कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation