330x340 जो लोग केरोसीन पर सब्सिडी ले रहे हैं या अटल पेंशन योजना के लिए योगदान कर रहे हैं उनके लिए केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना और केरोसीन की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया.
अब इन दोनों ही योजनाओं का फायदा लेने के लिए उपभोक्ता को आधार नंबर उपलब्ध कराना होगा. इससे पहले केंद्र सरकार अनेक सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर चुकी है. ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ता को दोनों योजनाओं के तहत मिलने वाले सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ेगा.
केंद सरकार ने इसके लिए आधार एक्ट 2016 के सेक्शन 7 को शामिल किया है. जिसके तहत, कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया से सर्विस, बेनेफिट या सरकारी सब्सिडी के लिए आधार अनिवार्य हो जाता है.
सरकार ने तारीख निर्धारित की-
- केरोसिन सब्सिडी हेतु उपभोक्ता को 30 सितंबर तक और अटल पेंशन योजना के लिए 15 जून तक अपना आधार नंबर उपलब्ध कराना होगा.
- किसी कारण वश आधार कार्ड नहीं बना है तो उसके बनने तक राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो के साथ किसान पासबुक, मनरेगा के अंतर्गत दिया गया जॉब कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेज से काम चलाया जा सकता है.
- इसके साथ ही राशन कार्ड और सब्सिडी वाले बैंक अकाउंट को भी आधार कार्ड से लिंक करने का फैसला केन्द्रीय कैबिनेट में लिया गया.
तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की शुरुआत की गई है, जिसमें सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी. इसके माध्यम से नॉन सब्सिडाइज्ड रेट पर केरोसिन की खरीद की जा सकती है.
इन दो योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य किए जाने से सब्सिडी के लीकेज को रोका जा सकेगा और साथ ही सुनिश्चित किया जा सकेगा कि लाभार्थियों को उनका फायदा मिल रहा है अन्यथा नहीं.
इन योजनाओं में सरकार देती है सब्सिडी-
- केंद्र सरकार घरेलू यूज, खासकर बीपीएल के लिए सस्ता कुकिंग फ्यूल उपलब्ध कराने हेतु राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सब्सिडी देती है.
- अटल पेंशन योजना के तहत 18-40 उम्र वर्ग के सभी सिटीजंस मिनिमम 1000-5000 रुपए प्रति महीने गारंटीड पेंशन ले सकते हैं.
- यह पेंशन 60 साल की उम्र से मिलने लगेगी.
- पेंशन की राशि कन्ट्रीब्यूशन के आधार पर मिलेगी.
- इसमें, पेंशन सब्सक्राइबर की मौत होने पर उसके जीवनसाथी (पति या पत्नी) को लाभ मिलेगा.
- पेंशन सब्सक्राइबर और जीवनसाथी दोनों की मौत होने पर उनके नॉमिनी को जमा पेंशन की रकम मिल जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation