प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान को 25 अप्रैल 2017 को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें वर्ष 2016 की हिट फिल्म दंगल के लिए यह पुरस्कार दिया गया. उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने यह सम्मान भेंट किया.
पुरस्कार मिलने के बाद आमिर ने कहा मैं आज जहां भी हूं इसका श्रेय मेरी सभी फिल्मों के लेखकों को जाता है. आमिर ने कहा कि मैं निर्देशकों और लेखकों के बेहतरीन काम की वजह से हूं और उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.
अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता
• वरिष्ठ अभिनेत्री वैजयंती माला को भी मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें हिंदी सिनेमा में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
• अमर फोटो स्टूडियो सुबक संस्था को सुनील बर्वे सर्वश्रेष्ठ ड्रामा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उदय निर्गुडकर को सम्पादकीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया.
• क्रिकेटर कपिल देव क्रिकेट में उनके अद्वितीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.
• किशोर देशपांडे को समाज सेवा के कारण आनंदमयी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• विश्वशांति केंद्र के संस्थापक विश्वनाथ करड को समर्पित जीवन पुरस्कार दिया गया.
दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित किया जाता है. यह पुरस्कार मास्टर दीनानाथ प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स की ओर से संगीत, समाज-सेवा, नाटक साहित्य और सिनेमा के क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation