Aaron Finch ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें कौन-सा ICC टाइटल जिताया था?
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने T20I में सबसे लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया था.

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह लंबे समय तक व्हाइट-बॉल क्रिकेट के कप्तान रहे है. उन्होंने सभी फोर्मेट में 254 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया.
सलामी बल्लेबाज, फिंच का वर्तमान फॉर्म ठीक नहीं चल रहा था. उनकी नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया T20 विश्व कप ट्रॉफी में नॉकआउट चरण में भी जगह नहीं बना पाई थी.
🧢 254 international matches
— ICC (@ICC) February 7, 2023
🏏 8804 runs
🏆 2021 ICC Men's @T20WorldCup winning captain
Wishing Aaron Finch a happy retirement 👏
More ➡ https://t.co/H0AQwViM5o pic.twitter.com/GNjQdB15hr
T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का किया था नेतृत्व:
एरोन फिंच के साथ बड़ी उपलब्धि यह थी कि उनके नेतृत्व में वर्ष 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था. उन्होंने T20I में सबसे लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया था.
फिंच ने पिछले साल सितंबर में एकदिवसीय मैचों से संन्यास ले लिया था, लेकिन T20 में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करना जारी रखा था.
संन्यास के बाद फिंच ने क्या कहा?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद फिंच ने कहा की ''मुझे यह महसूस हो रहा है कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, इसलिए अब मेरे लिए इसे छोड़ने का यह सही समय है. उस टूर्नामेंट के लिए टीम को अपनी प्लानिंग बनाने और उसे अमल में लाने के लिए समय दें”
साथ ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने आगे कहा, ” मैं अपने परिवार, विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी, मेरे टीम के साथियों, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट विक्टोरिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं.
Just posted a photo https://t.co/T1ISLhGbKU
— Aaron Finch (@AaronFinch5) February 7, 2023
एरोन फिंच का करियर:
अंडर-19 : एरोन जेम्स फिंच एक आक्रामक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज थे. वह 2006 में विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे.
टी20I: एरोन फिंच ने अपना टी20 डेब्यू एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी, 2011 को किया था. उन्होंने कुल 103 T20I मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 3120 रन बनाये है. साथ ही उन्होंने T20I में दो शानदार शतक और 19 हाफ सेंचुरी भी लगायी है.
ODI करियर: फिंच ने अपना ODI डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 11 जनवरी 2013 को किया था. ODI में उन्होंने 146 इंटरनेशनल मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 17 शानदार शतक और 30 हाफ सेंचुरी के साथ कुल 5406 रन बनाये है.
टेस्ट करियर: फिंच का टेस्ट करियर काफी छोटा था उन्होंने कुल पांच टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमे उन्होंने कुल 278 रन बनाये है. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में किया था.
आईपीएल करियर: उन्होंने आईपीएल में 92 मैच खेले है और कुल 2091 रन भी बनाये है.
Aaron Finch retires an Australian legend 🙇♂️ pic.twitter.com/liReqtwpH3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 7, 2023
इसे भी पढ़े:
Google Bard: गूगल ने पेश किया एआई चैटबॉट 'बार्ड',जानें ChatGPT और Bard में क्या है अंतर?
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 07 February 2023-SCO यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव,ऐरन फिंच,'युवा संगम पोर्टल' और ग्रीन बांड
Current Affairs Hindi One Liners: 07 फ़रवरी 2023 - गूगल चैटबॉट बार्ड (Bard), मोंटी देसाई, डॉ. हिफजुर रहमान, ऐरन फिंच
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS