वर्ष 2017 में विश्वभर में प्रतिदिन 137 महिलाओं की हत्या की गई: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम द्वारा किए गए शोध में कहा गया है कि वर्ष 2017 में कुल 87,000 महिलाओं की हत्याएं हुई थीं.

Nov 27, 2018, 15:51 IST
About 137 women killed by someone they knew every day in 2017 UN report
About 137 women killed by someone they knew every day in 2017 UN report

संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनओडीसी (ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय) द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2017 में विश्वभर में पार्टनर या परिवार के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन 137 महिलाओं की हत्या की गई.

यूएनओडीसी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार विश्व में महिलाओं को जानकारों अथवा परिवार के सदस्यों से सर्वाधिक खतरा अफ्रीका और अमेरिका में है. हालांकि, 2017  में महिलाओं की सर्वाधिक (20,000) हत्या एशिया में हुई है.

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

•    यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम द्वारा किए गए शोध में कहा गया है कि वर्ष 2017 में कुल 87,000 महिलाओं की हत्याएं हुई थीं.

•    इस आंकड़े में आधे से ज्यादा 50,000 (58 फीसदी) महिलाओं की हत्या उनके ही परिवार वालों या प्रेमी ने की है.

•    साथ ही, 30,000 महिलाओं की जानबूझकर की गई हत्या उनके पूर्व प्रेमी या वर्तमान प्रेमी द्वारा की गई हैं. यह हत्या ऐसे लोगों द्वारा की गई हैं जिनपर महिलाएं आसानी से भरोसा कर सकती हैं.

•    प्रति एक लाख महिलाओं पर 1.3 की वैश्विक दर से हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया जाता है.

•    यह शोध 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जारी किया गया.

रिपोर्ट में की गई टिप्पणी

यूएनओडीसी ने अपनी रिपोर्ट के अंत में लिखा है कि सभी देशों ने महिलाओं के प्रति जुर्म को रोकने के लिए कोई न कोई कदम उठा रखा है. इनमें कानूनी परिवर्तन, आविष्कार, एजंसियों द्वारा किया गया प्रयास और स्पेशल यूनिट द्वारा इन जुर्मों के खिलाफ महिलाओं को ट्रेनिंग देना शामिल है. अमेरिका जैसे देश ने इस जुर्म के खिलाफ सख्त कानून बना रखे हैं. हालांकि इसके बावजूद महिलाओं और लड़कियों के प्रति जुर्म की घटनाएं कम नहीं हुई हैं. इसके लिए पुलिस, जस्टिस सिस्टम और हेल्थ-सोशल सर्विस को सख्ती से एकजूट होने की आवश्यकता है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News