प्रसिद्ध अभिनेता नरेंद्र झा का 14 मार्च 2018 को निधन हो गया. वे 55 वर्ष के थे. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. नरेंद्र झा बहुत ही मस्तमौला किस्म के व्यक्ति थे, और बहुत ही मृदुभाषी भी थे.
नरेंद्र झा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नरेंद्र झा टीवी और फ़िल्मों में अब एक जाना-पहचाना नाम है. बॉलीवुड में उनके काम को काफी सराहा गया और उन्हें एक गंभीर कलाकार के रूप में जाना जाता था.
नरेन्द्र झा के बारे में:
• नरेन्द्र झा का जन्म 28 अप्रैल 1962 को मधुबनी, बिहार में हुआ था.
• नरेन्द्र झा एक भारतीय अभिनेता हैं. यह कई धारावाहिक और फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
• नरेंद्र जा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में दूरदर्शन के शो आम्रपाली से की.
• उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में भी फिल्में की हैं.
• नरेंद्र झा ऋतिक रोशन की 'काबिल' और शाहरुख खान की 'रईस' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
• नरेंद्र झा ने ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘मोएनजोदाड़ो’,‘घायल वन्स अगेन’, ‘शोरगुल’ और ‘फोर्स-2’ में भी मजबूत किरदार निभाए थे.
• नरेंद्र झा ने टेलीविजन पर आए पौराणिक सीरियल 'रावण' में भी लीड किरदार निभाया था, और उनके रोल को खूब पसंद भी किया गया था.
• उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से इतिहास (हिस्ट्री) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था.
• वे श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस में भी अहम किरदार में नजर आए थे.
• नरेंद्र झा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत वर्ष 1992 में की थी.
यह भी पढ़ें: स्टीफन हॉकिंग का निधन, जानिए उनका जीवन एवं वैज्ञानिक सिद्धांत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation