Western Naval Command: वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी बने पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख, जानिए इनका सफर
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पश्चिमी नौसेना कमान का पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह का स्थान लिया है.

Western Naval Command: वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पश्चिमी नौसेना कमान का पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह का स्थान लिया है.
फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह डिफेन्स मिनिस्ट्री के नौसेना प्रभाग के एकीकृत मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख के रूप में कार्यरत थे.
पदभार ग्रहण करने पर, वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने गौरव स्तम्भ पर उन सभी कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया.
Vice Admiral Dinesh K Tripathi takes over as Flag Officer Commanding-IN-Chief, Western Naval Command
— PIB India (@PIB_India) February 28, 2023
The Flag Officer paid homage to all personnel who made supreme sacrifice in service of the Nation by placing a floral wreath at #GauravStambh
Read here: https://t.co/eoz4ArjiRf pic.twitter.com/KuYtLDnxye
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के बारें में:
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी जुलाई, 1985 में नौसेना में भर्ती हुए थे, उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला से अपनी पढ़ाई की है.
वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के स्नातक है. वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 2007-08 के दौरान, यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड से नेवल हायर कमांड कोर्स किया है.
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नेवल कमांड कॉलेज से भी ट्रेनिंग ली है और उस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठित रॉबर्ट ई बेटमैन इंटरनेशनल प्राइज भी जीता. साथ ही वह अति विशिष्ट सेवा मेडल और नौसेना मेडल से सम्मानित है.
नेवल करियर:
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी एक संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ हैं, उन्होंने एक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अधिकारी और सिग्नल कम्युनिकेशन ऑफिसर के रूप में कई युद्धपोतों पर कार्य करने का अनुभव है.
वह जुलाई 2020 से मई 2021 तक, नौसेना संचालन के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है. उन्होंने उस समय यह सुनिश्चित किया कि नौसेना किसी भी युद्ध की स्थिति के लिए तैयार है.
उनके पास निर्देशित मिसाइल विध्वंसक INS मुंबई के कार्यकारी अधिकारी और कई प्रमुख युद्ध अधिकारी के रूप में कार्य करने का अनुभव है.
पश्चिमी नौसेना कमान:
पश्चिमी नौसेना कमान भारतीय नौसेना के तीन कमान-स्तरीय कमानों में से एक है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. इसकी कमान की स्थापना वर्ष 1968 में की गयी थी.
कमांड की कमान वाइस एडमिरल के रैंक के एक थ्री स्टार फ्लैग ऑफिसर द्वारा की जाती है. जिसे फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वेस्टर्न कमांड (FOC-in-C) कहा जाता है.
भारतीय नौसेना का यह कमांड अरब सागर और हिंद महासागर के पश्चिमी भागों में नौसैनिक बलों और भारत के पश्चिमी तट पर नौसैनिक प्रतिष्ठानों लीड करता है.
इसे भी पढ़े:
Nicola Fox: कौन हैं निकोला फॉक्स? जो NASA की पहली महिला साइंस चीफ बनी है
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS