पदूर में कच्चे तेल के भूमिगत भंडारण के लिए एडनॉक ने आईएसपीआरएल के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

भारत सऊदी अरब के लिए एक बड़ा तेल बाजार है. ऐसे में भारत और सऊदी अरब की तेल कंपनियों के बीच साझेदारी से एक दूसरे के तेल संसाधनों का लाभ लेने के साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े अनुभव भी साझा किये जा सकेंगे.

Nov 13, 2018, 11:43 IST
ADNOC and ISPRL signed MoU to explore storage of crude oil at Padur
ADNOC and ISPRL signed MoU to explore storage of crude oil at Padur

आबूधाबी की राष्ट्रीय तेल कंपनी एडनॉक ने कर्नाटक के पदूर में भारतीय कंपनी इंडियन पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड- आईएसपीआरएल द्वारा कच्चे तेल के भंडारण के लिए बनाई गई भूमिगत भंडारण सुविधा का लाभ लेने के लिए आईएसपीआरएल के साथ 12 नवम्बर 2018 आबूधाबी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. आईएसपीआरएल के पदूर स्थित भूमिगत भंडारों में 2.5 मिलियन कच्चे तेल के भंडारण की क्षमता है.

समझौता ज्ञापन के तहत इस भूमिगत भंडार में आपात जरूरतों के लिए कच्चे तेल का भंडारण किया जाएगा. इससे पहले एडनॉक आईएसपीआरएल की मेंगलौर स्थित भूमिगत भंडार सुविधा के लिए कच्चे तेल की खेप भेज चुकी है. मंगलौर में एडनॉक की ओर से भेजे गये 5.86 मिलियन बैरल कच्चे तेल का भंडारण किया जाएगा.

मुख्य बिंदु

•    समझौता ज्ञापन पर आबूधाबी अतंर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन से इतर एडनॉक के विपणन, बिक्री और ट्रेडिंग विभाग के निदेशक अब्दुल्ला सलेम अल दाहेरी और आईएसपीआरएल के प्रबंध निदेशक एचपीएस आहूजा की ओर से हस्ताक्षर किये गये.

•    भारत सऊदी अरब के लिए एक बड़ा तेल बाजार है. ऐसे में भारत और सऊदी अरब की तेल कंपनियों के बीच साझेदारी से एक दूसरे के तेल संसाधनों का लाभ लेने के साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े अनुभव भी साझा किये जा सकेंगे.

•    समझौते से एडनॉक भारत को बड़ी मात्रा में कच्चे तेल का निर्यात कर सकेगा, जिससे भारत की बढ़ती मांग पूरी हो सकेगी.

•    इस करार से आईएसपीआरएल को एडनॉक के साथ मिलकर कर्नाटक के पदूर में कच्चे तेल के भंडारण के अवसरों को खोजने का मौका मिलेगा। यह समझौता भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच तेल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को ओर मजबूत बनाने का काम करेगा.

आईएसपीआरएल की भूमिका

आईएसपीआरएल ने 5.33 मिलियन टन क्षमता वाले तीन भूमिगत भंडार बनाये हैं इनमें से विशाखापट्नम स्थित भंडार की क्षमता 1.33 मिलियन टन, मेंगलौर की 1.5 मिलियन टन और पदूर की 2.5 मिलियन टन है. यह तेल भंडार पिछले वित्त वर्ष के खपत आंकडों के अनुसार देश की साढ़े नौ दिनों की तेल जरूरतें पूरा कर सकते हैं. भारत सरकार ने ओडिशा के चांदीखोल में 40 मिलियन टन और पदूर में 2.5 मिलियन टन क्षमता वाले दो नये तेल भंडार बनाये जाने की घोषणा जून 2018 में की थी. मौजूदा तेल भंडार और नये बनाये जाने वाले तेल भंडार मिलकर देश की 21 दिनों की तेल जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News