टाटा ग्रुप (TATA group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) ने अपना नया लोगो (Logo) लांच कर दिया है. यानी अब एयर इंडिया नए लुक और नए लोगो के साथ असमान में उड़ान भरेगा.
एयर इंडिया अपने नए लोगो पर पिछले 15 महीनों से काम कर रहा था. एयर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनाओं के प्रतीक के रूप में पेश किया गया है. वैसे एयर इंडिया ने अपने नए लोगो में सफ़ेद, लाल और बैंगनी रंगों को बरकरार रखा है.
Revealing the bold new look of Air India.
— Air India (@airindia) August 10, 2023
Our new livery and design features a palette of deep red, aubergine, gold highlights and a chakra-inspired pattern.
Travellers will begin to see the new logo and design starting December 2023.#FlyAI #NewAirIndia
*Aircraft shown are… pic.twitter.com/KHXbpp0sSJ
नए लोगो का नाम क्या है?
टाटा समूह ने अपने नए लोगो को ‘द विस्टा’ नाम दिया है. टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लोगो लॉन्च इवेंट में कहा कि ‘द विस्टा’ (The Vista) गोल्ड विंडो के शिखर से प्रेरित है जो एक असीमित संभावनाओं और प्रगतिशील भविष्य के दृष्टिकोण को दर्शाता है.
एयर इंडिया ने इसके साथ ही एयरलाइन के नए टेल डिजाइन और थीम सॉन्ग को भी लांच किया. नए लोगो को फ्यूचरब्रांड के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है.
कब से दिखेगा नया लोगो:
एयर इंडिया का नया लोगो इस वर्ष दिसम्बर से विमानों पर नजर आने लगेगा. एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा, नया ब्रांड दुनिया भर में यात्रियों की सेवा करने वाली एक विश्व स्तरीय विमानन कंपनी बनाने की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है.
शुभंकर बना रहेगा 'महाराजा':
नए लोगो की लॉन्चिंग के दौरान सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि कंपनी अभी नए बदलाव के दौर से गुजर रही है. आगे आने वाले समय में हमें अभी लंबा सफर तय करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमनें अपने विमानों को ठीक करने के लिए लगभग 40 करोड़ डॉलर खर्च किये है. इस मौके पर विल्सन ने कहा कि महाराजा आइकॉन एयर इंडिया का शुभंकर आगे भी बना रहेगा.
एयर इंडिया खरीद रहा नए विमान:
एयर इंडिया अपने बेड़े में नए विमानों को शामिल करने जा रहा है. इसके तहत एयर इंडिया लगभग 70 अरब डॉलर के सौदे में एयरबस और बोइंग से 470 नए विमानों को खरीद रहा है. इन विमानों की डिलीवरी इस वर्ष नवम्बर से शुरू भी हो जाएगी.
एयर इंडिया ने खरीद समझौते पर इस साल जून में पेरिस एयर शो के दौरान हस्ताक्षर किए थे. नए विमानों में 34 A350-1000, छह A350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777X वाइडबॉडी विमान शामिल है. इसके अलावा 140 एयरबस A320neo, 70 एयरबस A321neo और 190 बोइंग 737MAX नैरोबॉडी विमान शामिल है.
नई वेबसाइट और ऐप लांच:
एयर इंडिया ने नए लोगो के साथ एयरलाइन की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लांच किया है. एयर इंडिया ने 5,000 से अधिक लोगों को नई जॉब में शामिल किया है. जिनमें 3,200 केबिन क्रू और लगभग 1,000 कॉकपिट क्रू शामिल है.
इसे भी पढ़ें:
Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव के नियम क्या है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation