भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय त्यागी को 01 मार्च 2017 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का निदेशक नियुक्त किया गया.
अजय त्यागी वर्तमान में आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव (निवेश) पद संभाल रहे हैं. उन्हें सेबी के नौवें चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने यू के सिन्हा का स्थान लिया है, जिनका छह वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया. यू के सिन्हा ने 18 फरवरी 2011 को सेबी प्रमुख का पद ग्रहण किया था. उन्हें उस समय तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था. आगे चलकर उन्हें दो साल का सेवा विस्तार दिया गया.
अजय त्यागी
• अजय त्यागी 1984 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने त्यागी की नियुक्ति पांच वर्ष के लिए करने को मंजूरी प्रदान की.
• वह कुछ समय तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड में भी रहे हैं.
• वर्ष 2016 में यू के सिन्हा को उनका कार्यकाल खत्म होने के एक दिन पहले सरकार ने उनकी इस पद पर पुनर्नियुक्ति की थी.
• चेयरमैन और पूर्ण कालिक सदस्यों के अतिरिक्त सेबी बोर्ड में वित्त मंत्रालय, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और आरबीआई के स्वतंत्र सदस्य और प्रत्याशी शामिल होते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation