इंग्लैंड के प्रसिद्ध सलामी बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. वे भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के पांचवें व अंतिम मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
एलिस्टर कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. भारत के खिलाफ ओवल में होने वाला सीरीज का पांचवां टेस्ट उनका 161वां मैच होगा.
एलिस्टर कुक के बारे में
• 32 वर्षीय एलिस्टर कुक ने 160 टेस्ट मैचों की 289 पारियों में 44.88 की औसत से कुल 12254 रन बनाए.
• इसमें 32 शतक और 56 अर्द्धशतक शामिल हैं.
• वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तथा उन्हें स्लिप का बेहतरीन फील्डर माना जाता है. उनके नाम कुल 173 कैच दर्ज हैं.
• एलिस्टर कुक ने वर्ष 2006 में टेस्ट डेब्यू नागपुर में भारत के खिलाफ ही किया था और आखिरी टेस्ट भी वे भारत की टीम के खिलाफ ही खेलेंगे. डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में कुक ने 104 रन बनाए थे.
• कुक ने इंग्लैंड के लिए 92 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 36.41 की औसत से 3204 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने केवल चार टी-20 मैच खेले हैं
• एलिस्टर कुक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे.
वर्ष 2018 में एलिस्टर कुक की परफॉरमेंस
वर्ष 2018 में एलिस्टर कुक ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने लगभग 18.62 की औसत से केवल 298 रन बनाए हैं. इसमें सिर्फ एक अर्द्धशतक शामिल है. वर्ष 2010 के बाद यह उनका सबसे खराब प्रदर्शन है. पिछले चार टेस्ट में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. इससे पूर्व कुक 2014 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वर्ष 2014 में उन्होंने 12 टेस्ट में 36.09 के औसत से सिर्फ 758 रन बनाए थे. इसमें 8 अर्द्धशतक शामिल थे.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 29 August 2025: नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में कौन-सा मेडल जीता?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 27 अगस्त 2025: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग के जहाज है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation