जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल लगातार चौथी बार चुनाव जीत गई हैं लेकिन उन्हें वोटों का प्रतिशत पिछली बार की तुलना में कम मिला है. उनकी कंजर्वेटिव पार्टी-क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) को पहली बार इतने कम मत हासिल हुए हैं. उनकी पार्टी को 32.9 प्रतिशत मत मिले हैं, यह पिछली बार की अपेक्षा 8.5 प्रतिशत कम हैं. करीब 20 फीसदी वोटों के साथ सोशल डेमोक्रैट्स दूसरे नंबर पर हैं.
ओएनजीसी ने एचपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की
इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) करीब 13 फीसदी मत प्रतिशत के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है. एंजेला मर्केल का गठबंधन सबसे आगे है लेकिन विश्व युद्ध के बाद पहली बार 1949 में हुए चुनाव के बाद से उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, विश्व में एक शक्तिशाली महिला और शासक के रुप में जानी जाती हैं.
चौथी बार देश की कमान संभालने वाली एंजेला मर्केल को इस बार कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. उनके लिए सबसे पहली चुनौती तो इस गठबंधन को चलाने की ही होगी. संसद में आने से पहले ही एएफडी पार्टी की नेता एलिस वाइडल एंजेला मर्केल को संसदीय जांच की धमकी दे चुकी हैं. दूसरे विश्वपयुद्ध के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई धुर दक्षिणपंथी पार्टी बुंडेसटाग में प्रवेश पाएगी. यही वजह है कि उसका जोश अपने चरम पर होगा.
अपने नये कार्यकाल में चांसलर मर्केल और सीडीयू के रूढ़िवादी खेमे के लिए उन मतदाताओं को अपनी ओर वापस लाना सबसे बड़ी चुनौती होगी जिन्होंने इन चुनावों में एएफडी पर भरोसा जताया है. इससे साफ है कि भविष्य में जर्मनी की शरणार्थी नीति में भी बदलाव नजर आएगा. जर्मनी को यूरोप का पावर हाउस कहा जाता रहा है. उसकी अर्थव्यवस्था यूरोजोन की धुरी है.
शिंजो आबे ने जापान में मध्यावधि चुनावों की घोषणा की
एंजेला मर्केल:
• एंजेला मर्केल का जन्म 17 जुलाई 1954 को हैम्बर्ग, पश्चिमी जर्मनी में हुआ था.
• वे असामान्य तौर पर निजता बरतने वाली और कम बोलने वाली राजनीतिज्ञ हैं.
• एंजेला मर्केल वर्ष 2000 से क्रिस्टियन डेमोक्रेटिक यूनियन (जर्मनी) का नेतृत्व कर रही हैं.
• वे जर्मनी की पहली महिला हैं जो इनमें से किसी भी पद का दायित्व संभाल रही हैं.
• फोर्ब्स द्वारा विश्व के सबसे प्रभावशाली लोगों की वर्ष 2014 की सूची में एंजेला मर्केल को महिलाओं में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और वर्ष 2013 की संयुक्त सूची में पाँचवाँ स्थान प्राप्त हुआ है.
• एंजेला मर्केल को रसायन विषय में क्वांटम थ्योरी पर काम करने के कारण डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation