अरब देशों ने कतर देश से जुड़ी आतंकी सूची जारी की है. साथ ही इन सभी देशों ने कतर से लगती सीमाओं को सील कर दिया है और अपने नागरिकों को देश छोड़ने को कहा है. पूर्व में अरब देशों ने आतंकवाद के मसले पर कतर से संबंध विच्छेद कर लिए थे.
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के अनुसार उसके बाद सऊदी अरब और सहयोगी देशों ने अब एक आतंकी सूची जारी की है, जिसमें आतंकी समूहों से संबंध रखने के संदेह में 18 संगठनों और लोगों को सम्मिलित किया गया है. अरब देशों द्वारा दावा किया गया है कि सूची में सम्मिलित लोगों का ताल्लुक कतर से है.
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने यह कदम अमेरिका के सहयोगी देश कतर के साथ समझौता करने के अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद उठाया. सऊदी न्यूज़ एजेंसी पर जारी संयुक्त बयान के अनुसार, चारों देशों ने नौ चैरिटी व मीडिया संगठनों और नौ लोगों को इस काली सूची में सम्मिलित किया है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के अनुसार आतंकी के तौर पर इनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कतर के अधिकारियों से जुड़ाव है.
चारों देशों के बयान के अनुसार आशा व्यक्त की गई है कि कतर आतंकी समूहों और लोगों पर मुकदमा चलाने हेतु कदम उठाएगा. चारों देश सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र पांच जून 2017 से कतर का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी कारण राजनयिक संकट भी इन देशों के बीच बना हुआ है.
चारों देशों ने कतर पर दबाव बनाया है कि वह काली सूची में डाले गए मुस्लिम ब्रदरहुड से अपने संबंध तोड़े. इसी क्रम मे उन्होंने कतर के विमानों और जहाजों के लिए अपने जल और वायु क्षेत्रों को भी प्रतिबंधित कर दिया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation