अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल की समाप्ति पर 12 जनवरी 2017 को उपराष्ट्रपति जो बिडेन को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम से सम्मानित किया. उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा जनता के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्यों के कारण दिया गया.
जो बिडेन यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले चौथे अमेरिकी व्यक्ति बन गये हैं. उनके पूर्व पोप जॉन पॉल द्वितीय, रोनाल्ड रीगन एवं कोलिन पॉवेल को यह पुरस्कार मिल चुका है.
जो बिडेन
• जो बिडेन संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें उपराष्ट्रपति बने.
• वे पहले रोमन कैथोलिक हैं जिन्हें अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त हुआ.
• वे डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं.
• जो बिडेन 1973 से डेलावेर से सीनेटर हैं. उन्हें 2009 में उपराष्ट्रपति पद प्राप्त हुआ.
• वे पहली बार वर्ष 1972 में सीनेट में नियुक्त हुए. वे संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में छठे सबसे कम उम्र में सीनेटर बनने वाले व्यक्ति हैं.
प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम
• यह अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1963 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी द्वारा की गयी थी.
• यह सम्मान उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए विश्व शांति, सांस्कृतिक अथवा सार्वजनिक हित में कार्य किया हो.
• यह सिर्फ अमेरिकी नागरिकों तक ही सीमित नहीं है.
• नागरिक सम्मान होते हुए भी इसे सैन्य बलों को दिया जा सकता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation