Abhishek Chatterjee Death: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक चटर्जी (abhishek chatterjee) का निधन हो गया है. वे मात्र 58 साल के थे. बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से बीमार थे. अभिषेक चटर्जी के निधन की खबर सुनकर टॉलीवुड में उदासी का माहौल हैं. अभिषेक के जाने से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है.
वे इस इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता थे. अभिषेक चटर्जी ने कई हिट सीरियल के अतिरिक्त फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 मार्च को वो शूटिंग में व्यस्त थे. उनकी तबीयत शूटिंग पर ही खराब होने लगी. वे इसके बाद वापस घर लौट आए. उनका इलाज घर पर ही हो रहा था और आधी रात को उनकी और ज्यादा तबीयत खराब हा गई. इसके बाद उन्होंने रात 1.40 बजे अंतिम सांस ली.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा?
बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे युवा अभिनेता अभिषेक चटर्जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. वे अपने प्रदर्शन में प्रतिभाशाली एवं बहुमुखी थे, और हम उन्हें याद करेंगे. यह टीवी सीरियल्स एवं हमारी फिल्म इंडस्ट्री हेतु एक बहुत बड़ी क्षति है. उसके परिवार एवं दोस्तों को मेरी संवेदनाएं.
West Bengal CM Mamata Banerjee extends condolences over the demise of Bengali actor Abhishek Chatterjee.
— ANI (@ANI) March 24, 2022
Reportedly, the actor had not been keeping well for some time. pic.twitter.com/9NxuftpJ1X
इन बंगाली फिल्मों में किया था काम
बता दें कि अभिषेक चटर्जी ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया हैं. इसमें ‘अमर प्रेम', 'मधुर मिलन', ‘Pothbhola’, ‘Ora Charjon’, ‘Bariwali’ जैसी शानदार फिल्म शामिल है. इसके अतिरिक्त बंगाली टीवी पर वे ‘Khorkuto’ सीरियल के लिए भी जाने जाते है. उन्होंने ‘मोहर', ‘Phagun Bou’ शोज में भी काम किया है.
अभिषेक चटर्जी: एक नजर में
आपको बता दें कि अभिषेक चटर्जी ने साल 1986 में आई फिल्म पाथबोला से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन तरुण मजुमदार द्वारा किया गया था. वे उत्पल दत्त, प्रोसेनजीत चटर्जी, संध्या रॉय और तपस पॉल जैसे बंगाली सिनेमा के बड़े नामों के साथ काम कर चुके थे.
फिल्मों के साथ-साथ उनका बंगाली टीवी इंडस्ट्री में भी बहुत बड़ा नाम था. अभिषेक एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छे माने जाते थे. अभिनेता ने कोलकाता यूनिवर्सिटी के सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation