देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 12 जनवरी 2017 को एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया. भारती एयरटेल समूह की इस पेमेंट बैंक में उपभोक्ता का का मोबाइल नंबर ही उसका बैंक अकाउंट नंबर बन जाएगा.
भारती एयरटेल समूह का एयरटेल पेमेंट बैंक किसी टेलीकॉम कंपनी की ओर से खोला जाने वाला पहला पेमेंट बैंक होगा. भारती एयरटेल के इस पेमेंट बैंक का शुभारम्भ वित्त मंत्री अरुण जेटली और कंपनी के समूह चेयरमैन सुनील भारती मित्तल द्वारा किया जाएगा.
एयरटेल पेमेंट बैंक की सुविधाएं-
- भारती एयरटेल समूह के एयरटेल पेमेंट बैंक से ग्राहकों को 7.25 फीसदी की दर से जमा पर (सेविंग बैंक अकाउंट) ब्याज प्रदान किया जाएगा.
- एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से उपभोक्ता देश के किसी भी हिस्से में स्थित बैंक के खाते में पैसा भेज सकेंगे.
- एयरटेल पेमेंट बैंक के प्रत्येक बचत बैंक खाते में 1 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाएगा.
- एयरटेल पेमेंट बैंक एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से भी जमा और निकासी की सुविधा प्रदान करेगा.
- एयरटेल पेमेंट बैंक का दावा व्यावसायिक बैंकों की तरह सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का है.
खाता खुलवाने की प्रक्रिया-
- आधार कार्ड धारक प्रत्येक उपभोक्ता एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोल सकेगा.
- खाता खोलने के बाद उपभोक्ता का मोबाइल नंबर ही उसका बैंक अकाउंट नंबर बन जाएगा.
पृष्ठभूमि-
- भारती एयरटेल ने पेमेंट बैंक की शुरुआत करने हेतु गत वर्ष नवंबर, 2016 के दौरान राजस्थान में आधारशिला रखी और वहीँ से इसका संचालन किया.
- राजस्थान में इस बैंक के संचालन के एक सप्ताह के अंदर ही लगभग एक लाख ग्राहकों ने एयरटेल के पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवाया था.
- इसके बाद भारती एयरटेल समूह ने दिसंबर, 2016 में दक्षिण भारत के आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी पेमेंट बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की.
- दक्षिण भारत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर परीक्षण हेतु एयरटेल ने पेमेंट बैंक की शुरुआत की.
- बाद में कंपनी की ओर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पेमेंट बैंक खोलने की शुरुआत की गयी.
भारतीय रिजर्व बैंक से अन्य बैंकों को स्वीकृति-
- वर्ष 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक की स्थापना हेतु सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी थी.
- बाद में तीन कंपनियों ने अपने भुगतान बैंक खोलने के लाइसेंस को रिजर्व बैंक में सरेंडर कर दिया.
- 03 जनवरी, 2017 को पेटीएम को रिजर्व बैंक ने भुगतान बैंक के संचालन की अंतिम मंजूरी प्रदान की.
- देश में डिजीटल अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु पेटीएम और एयरटेल के बाद आइडिया सेल्यूलर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, फिनो पेटेक, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेशनल सिक्योरिटी डिपोजिटरी द्वारा भी शीर्घ्रा ही अपने-अपने भुगतान बैंक के शुभारम्भ की संभावना है.
- नए खुलने वाले सभी पेमेंट बैंक पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होंगे.
- जिससे ग्राहक मोबाइल से लेन-देन और खरीद-बिक्री कर सकेंगे.
- दूरसंचार कंपनियों के पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को मोबाइल फोन से लेन-देन करने के अधिकतर फीचर्स उनके स्मार्टफोन में ही उपलब्ध होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation